
यहां जानिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहां कितने बजे अदा की जाएगी ईद की नमाज
गाजियाबाद. रमजान के पवित्र महीने के अंतिम हिस्से में पहुंचने के साथ ही ईद की तैयारिया जोर पकड़ने लगी है। लोगों के साथ ही ईद की नमाज के लिए प्रदेशभर के सभी जिलों के जिला प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। ईद के लिए जिला प्रशासन ने साफ-सफाई, पानी और सुरक्षा के सभी इंतजाम किए हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने सभी जनपद वासियों को प्रेम और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की है। असके अलावा मस्जिद और ईदगाह कमिटियों ने भी ईद की नमाज का वक्त मुकर्रर कर इसकी घोषणा कर दी है। इन शहरों में इस वक्त अदा की जाएगी इद की नमाज।
बिजनौर
ईद-उल-फितर की नमाज ईदगाह पर सुबह 8 बजे अदा की जाएगी।
चांदपुर ईदगाह पर ईद-उल-फितर की नमाज सुबह 8 बजे अदा की जाएगी।
झालू ईदगाह पर सुबह 8.15 बजे ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जाएगी।
छोटी ईदगाह पर ईद-उल-फितर की नमाज 8.30 बजे अदा की जाएगी।
मंडावर ईदगाह पर ईद-उल-फितर की नमाज सुबह 8 बजे अदा की जाएगी ।
किरतपुर ईदगाह पर ईद-उल-फितर की नमाज सुबह 8.30 बजे अदा की जाएगी ।
जामा मस्जिद में ईद-उल-फितर की नमाज 9 बजे अदा की जाएगी ।
शाही जामा मस्जिद में ईद-उल-फितर की नमाज 8 बजे होगी।
यह भी पढ़ेंः Eid-Ul-Fitr 2018: ईद की सारी तैयारियां हुई पूरी, बस इस का है इंतजार
देवबंद
देवबंद में ईद की नमाज ईदगाह में 8:15 बजे अदा की जाएगी
मस्जिद मुगलों वाली पठानपुरा में ईद की नमाज 7:00 बजे अदा की जाएगी
मस्जिद नूर में ईद की नमाज 7:00 बजे अदा की जाएगी
मस्जिद कोला बस्ती में ईद की नमाज 7:30 बजे अदा की जाएगी
मस्जिद दगड़ा वाले पठानपुरा में ईद की नमाज 7:30 बजे अदा की जाएगी।
जामा मस्जिद छप्पर वाली रोड सापला ईद की नमाज 7:30 बजे अदा की जाएगी
मस्जिद मरकज जामा मस्जिद सर सट्टा बाजार में ईद की नमाज 7:45 बजे अदा की जाएगी।
मस्जिद रहम की वाली में ईद की नमाज 7:30 बजे अदा की जाएगी।
तारीख दारलूम जकरिया मस्जिद में ईद की नमाज 8:00 बजे अदा की जाएगी
मस्जिद काजी गैर मुस्लिम फंड में ईद की नमाज 8:30 बजे अदा की जाएगी।
मस्जिद सराय की रात में ईद की नमाज 8:30 बजे अदा की जाएगी।
मस्जिद क्रीम 9:00 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी
मस्जिद जिला तहसील लोड में 9:00 ईद की नमाज अदा की जाएगी
मुज़फ्फरनगर
शहर में ईदगाह पर 7:45 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी
मेरठ
1:- शाही ईदगाह में 7:45
2:- मस्जिद खंदक में 7:30
3:-मस्जिद लिसाडी में 8:00
4:- मस्जिद बाले मियां में 7:55
5:- हौज वाली मस्जिद में 8:00 बजे ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जाएगी।
गाजियाबाद
कैला भट्ट ईदगाह पर ईद-उल-फितर की नमाज 8:30 बजे अदा की जाएगी ।
बागपत
घाटी स्थित ईदगाह पर ईद-उल-फितर की नमाज सुबह 8:00 बजे अदा की जाएगी
Published on:
14 Jun 2018 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
