17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी के मौसम में गर्भवती महिलाएं इन बातों का जरुर रखें ध्यान, देखेें वीडियो

अस्पताल में पहुंच रही है मरीजों की भीड़  

less than 1 minute read
Google source verification
police

गर्मी के मौसम में गर्भवती महिलाएं इन बातों का जरुर रखें ध्यान, देखेें वीडियो

गाजियाबाद. गर्मी अपने चरम पर है। डॉक्टरों की मानी तो गर्मी के इस मौसम में लोगों को सावधानी बरतने की जरुरत है। खासतौर पर गर्भवती महिलाओं को। भीषण गर्मी में गर्भ में पल रहे बच्चे व मां को परेशानी हो सकती है। डॉक्टरों

यह भी पढ़ें: आईपीएस के घर में विदेशी नागरिक चला रहे थे ऐसा गोरखधंधा, स्पेशल टीम ने किया खुलासा

जिला महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपा त्यागी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को धूप व गर्मी से बचने के बारे में प्रशासन की तरफ से भी जानकारी दी जा रही है। गर्भवती महिलाओं को कम से कम धूप में निकलना चाहिए। अगर जरुरी है तो सिर पर कपड़ा रखकर निकले। वहीं, तरल पदार्थ जैसे पानी, शिकंजी, ऑरेंज जूस आदि का सेवन लगातार करते रहें। इससे डी हाइड्रेशन से बचा जा सकता है। साथ ही ब्लड सरकुलेशन बढ़ जाता है। जिसके कारण गर्भ में पल रहे बच्चे को परेशानी हो सकती है। उन्होंने बताया कि एक दिन से लेकर 6 माह तक के बच्चे को मां अपने बच्चे को दूध जरुर पिलाये। मां के दूध से ही बच्चा स्वस्थ रहेगा।

यह भी पढ़ें: भाजपा नेत्री की दबंगई ने पोते को किया लहूलुहान, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

ZO3oG बच्चे को लेकर जा रहे है तो धूप से बचाव जरुर करें। बच्चों पर मौसम ज्यादा असर डालता है। वहीं, इस गर्मी के मौसम में महिला अस्पताल में भी भीड़ लगी हुई है। महिला व बच्चे उपचार के लिए अस्पताल आ रहे है। डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी की चपेट में आने पर महिला व बच्चों में बीमारी देखने को मिल रही है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग