
UP Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में अगस्त का महीना मानसून के लिहाज से राहत भरा रहा है। लेकिन आगे मौसम कैसा रहने वाला है, यह सवाल हर किसी के मन में उठता है। मौसम विभाग भी इसको लेकर लगातार अपडेट जारी करता रहता है। 15 अगस्त तक मौसम ने कहीं नरमी दिखाई तो कहीं बादल झूमकर बरसे। आइये जानते है मौसम का हाल…
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार 16 अगस्त को यूपी के कुछ क्षेत्रो में बारिश होने के आसार है। कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ छिटपुट बौछारें भी पड़ेंगी। 17 अगस्त को प्रदेश के पश्चिमी इलाको में एक दो जगह और पूर्वांचल में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
17 अगस्त से बदलेगा मौसम
यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार का दिन उमस भरा रहा। चिपचिपी गर्मी से लोग परेशान रहे। लेकिन गुरूवार को मौसम फिर अपना मिजाज बदलेगा। लोगों को छिटपुट बारिश से राहत मिलेगी। 19 और 20 अगस्त को इसी तरह के उमस भरे दिन का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन 21 अगस्त का दिन राहत भरा होगा।
पश्चिमी यूपी में भी बरसेंगे मेघ
पश्चिमी यूपी में 17 अगस्त को छिटपुट बारिश होने की संभावना है। वहीं मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, शामली, बरेली जैसे इलाको में हल्की बारिश होने के आसार है वहीं कुछ जगहों पर उमस भरी गर्मी का सामना भी करना पड़ सकता है। 18 अगस्त को भी छिटपुट बारिश होने के साथ आकाशीय बिजली गिरने के आसार है।
Published on:
16 Aug 2023 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
