
जमीन विवाद को लेकर दो भाइयों में बहन के घर पर समझौता हुआ तो छोटे भाई ने माफी मांगी। उसके बाद छोटे भाई ने पैर छुए और और दोनों भाई गले भी मिले लेकिन इसके तुरंत बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी।
ये है पूरा मामला
दरअसल, दोनों भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद को सुलझाने के लिए सुंदरपुरी में रहने वाली बहन सुनीता ने पहल की।
उन्होंने दोनों भाइयों दिनेश और कुलदीप को पांच अक्टूबर को रात को अपने घर बुलाकर दोनों की बात की। सुनीता ने मां के हिस्से की जमीन दिनेश को देने की बात कही, जिसके बाद उन्होंने गाली देने के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगी और दिनेश के पैर छुए। दिनेश भी कुलदीप को उठकर गले लगाया और शौचालय चला गया। वापस आते ही उसने कुलदीप को पीछे से गोली मार दी।
पुलिस मामले को दबाने में जुटी रही
तमंचा दिखा कर गोली मारने की धमकी के मामले में शिकायत देने के बाद भी पुलिस ने दिनेश को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया। गोली मारने की सूचना के बाद भी पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम रही। आरोप है कि इसके बाद थाना विजय नगर पुलिस मामले को दबाने में जुट गई।
कुलदीप के मुताबिक भाई दिनेश अपराधिक प्रवृत्ति का है और 2015 में उसे बुलंदशहर पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार किया था। जमानत मिलने के बाद वह तारीख पर नहीं गया। इस कारण उसकी गिरफ्तारी को वारंट जारी हुए थे।
दिनेश ने पूरी जमीन हड़पने के लिए उनकी हत्या की साजिश रची और गोली मारने के बाद बुलंदशहर कोर्ट में जाकर प्रस्तुत हो गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। बुलंदशहर जेल में बंद आरोपित से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करेंगे:
एसीपी कोतवाली निमिष पाटील
Published on:
08 Oct 2023 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
