गाजियाबाद।गाजियाबाद में पिटाई के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं।वीडियो में तीन युवकों की बुरी तरह पिटाई की जा रही है।वीडियो गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र के रेवड़ी गांव के पास र्इस्टर्न पेरिफेरल रोड का बताया जा रहा है।इसमें बताया जा रहा है मारपीट करने वाले लोग ट्रक ड्राइवर है।जिनसे पिटने वाले कुछ युवक अवैध उगाही की कोशिश कर रहे थे।लेकिन पेरिफेरल रोड से गुजर रहे ट्रक ड्राइवर धीरे धीरे काफी संख्या में वहां जमा हो गए।आरोप है कि यहां ड्राइवरों और उनके कुछ साथियों ने उगाही कर रहे युवको को दौड़ा लिया।जबकि एक युवक को कुछ लोगों ने मौके पर ही पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी।उधर उसके दो साथी भी पकड़े गये।जिसके बाद तीनो ही युवकों की पिटाई लोगों ने कर दी।वहीं उनके अन्य साथी भाग निकले।यह घटना रेवड़ी गांव के पास की बतार्इ जा रही है।जिसका जिक्र एक युवक वीडियो बनाते समय कर रहा हैं।
गांव के प्रधान ने थाने में दी शिकायत
हालांकि बाद में रेवड़ी गांव के प्रधान ने गांव के पास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पिटाई किए जाने की शिकायत मुरादनगर थाने में दी हैं।हालांकि आलाधिकारियों के अनुसार अभी यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में नहीं थे। और वीडियो की जांच के बाद कार्यवाही इसमें की जायेगी।हालांकि दोनों ही पक्षो में से कोई भी गाजियाबाद पुलिस के पास शिकायत लेकर नहीं पहुचा हैं।अब किसी शिकायतकर्ता के और वीडियो से जुड़े किसी शख्स के सामने आने पर या पुलिस की जांच के बाद ही वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई सामने आ पायेगी ।