scriptफिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी: दो एनकाउंटर में दो बदमाश और एक एसएचओ गोली लगने से घायल | Two crooks and one SHO injured in Ghaziabad police encounter | Patrika News
गाज़ियाबाद

फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी: दो एनकाउंटर में दो बदमाश और एक एसएचओ गोली लगने से घायल

गाजियाबाद पुलिस ने दो एनकाउंटर में एक 25 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

गाज़ियाबादMar 25, 2018 / 09:33 am

lokesh verma

ghaziabad
गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच दो थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। पहली मुठभेड़ थाना विजय नगर इलाके में 25 हजार के इनामी बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें थाना विजय नगर के एसएचओ घायल हो गए, जबकि बदमाश के भी पैर में गोली लगी है। इसके अलावा थाना सिहानी गेट क्षेत्र की राजनगर एक्सटेंशन कॉलोनी में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों तरफ से जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है, जबकि एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है। थाना सिहानी गेट पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाश पर कई जिलों के विभिन्न थानों में करीब 19 मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें

मुख्यमंत्री जी देखिये, आपके खाकीधारियों की करतूत, घरेलू झगड़े के आरोपी को थाने लाकर कराया ऐसा शर्मनाक

काम

आपको बताते चलें कि अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गाजियाबाद के एसएसपी वैभव कृष्ण और एसपी सिटी आकाश तोमर ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया हुआ है। पुलिस के अनुसार पहली मुठभेड़ थाना विजय नगर इलाके में हुई। यहां चेकिंग दौरान एक बाइक पर सवार युवक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह फायरिंग करता हुआ मौके से फरार हो गया, लेकन कुुुुछ देर बाद ही पुलिस ने उसे घेर लिया। जिसके बाद दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान दो गोली बदमाश को लगी और एक गोली थाना विजय नगर एसएचओ नरेश कुमार सिंह को भी लगी है। आनन फानन में दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों का उपचार किया जा रहा है। एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया कि गिरफ्तार किया गया 25 हजार का इनामी बदमाश सुंदर शातिर किस्म का अपराधी है जो कि लोगों के साथ हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करता था। इस पर विभिन्न थानों में कई मुकदमे भी दर्ज हैं। इससे पहले सुंदर पिलखवा थाने से लूट के मामले में जेल जा चुका है और इस पर थाना विजयनगर में एक हत्या का मुकदमा भी दर्ज है। सुंदर पुत्र रामपाल पिलखुवा का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें

पत्नी-बेटी को चाकू से गोदने के बाद पछतावे में इस शख्स ने उठाया ऐसा कदम कि तबाह हो गया पूरा परिवार

वहीं दूसरी मुठभेड़ थाना सिहानी गेट इलाके की राजनगर एक्सटेंशन कॉलोनी में हुई। यहां भी पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक प्लसर बाइक पर सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन, बाइक पर बैठे दूसरे युवक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए। इसी बीच पुलिस ने भी चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए। दोनों बदमाशों को घेर लिया। इस दौरान दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि जवाबी कार्रवाई में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। दोनों बदमाशों में से एक राहुल नाम के बदमाश को पुलिस द्वारा धर दबोचा गया है, जबकि इसका एक अन्य साथी भागने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: यूपी के 57 मदरसों पर गिरी योगी सर‍कार की गाज, मान्यता निरस्‍त करने की कार्रवाई शुरू

इस पूरे मामले में एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि राहुल नाम का यह बदमाश देर रात राजनगर एक्सटेंशन में लोगों को निशाना बनाता था। वह हापुड़ के पिलखुवा थाना क्षेत्र के खैरपुर गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि इसका एक साथी मौके से फरार हो गया है।

Hindi News/ Ghaziabad / फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा यूपी: दो एनकाउंटर में दो बदमाश और एक एसएचओ गोली लगने से घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो