
हापुड़। पिछले कुछ समय से प्रदेश में पुलिस और बदमाशों के बीच आए दिन मुठभेड़ हो रही है। इसी क्रम में सोमवार देर शाम हुई मुठभेड़ में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक की गोली लगने से मौत हो गई। दरअसल, गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा शहर में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश की मौत हो गई जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब हुआ।
वहीं दूसरी मुठभेड़ हापुड़ जिले की है जिसमें चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इनमें से तीन बदमाश को गोली लगी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के धौलाना रोड पर पुलिस ने एक कार को रूकने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश धौलाना की तरफ भागने लगे। तभी बदमाशों की कार दीवार से टकरा गई और बदमाश जंगल की तरफ भाग निकले।
पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें 3 बदमाशों के गोली लगी है। घायल बदमाशों समेत पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उनका 1 साथी भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए बदमाशों के पास से तमंचे भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाश मोनू, टिंकल पर 15-15 हजार रूपए का ईनाम भी हैं और दोनों भाई है, पहले भी कई लूट की वारदातों में शामिल रहे है।
हापुड़ पुलिस के सीओ पवन कुमार ने बताया कि 19 दिसंबर को थाना पिलखवा क्षेत्र में एक चीनी की गाड़ी लूटी गई थी। उसके जो अभियुक्त के नाम प्रकाश में आए थे मुखबिर के द्वारा सूचना थी कि वह आज रात किसी वारदात को अंजाम देने वाले थे। इसके लिए चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक इस्टीम गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन गाड़ी में सवार बदमाशो भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग करने लगे। इस दौरान उनकी गाड़ी एक दीवार से टकरा गई। जिसके बाद बदमाश जंगल में भागने लगे। यह कुल पांच आदमी थे जिनमें से तीन को गोली लगी है। कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक बदमाश फरारा हो गया।
Published on:
20 Feb 2018 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
