25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शनिवार-रविवार में शराब की दुकान खोलने पर महिलाओं ने कही ऐसी बात, सोचने पर हो जाएंगे मजबूर

Highlights: -उद्योग व्यापार मंडल की महिला शाखा ने किया विरोध -सीएम योगी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा -शनिवार व रविवार को भी सरकार ने खोलने की दी अनुमति

2 min read
Google source verification
20200725_093853.jpg

गाजियाबाद। जनपद की मोदीनगर तहसील में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की महिला शाखा ने लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकान खोले जाने की निंदा की है। इतना ही नहीं, महिलाओं द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम नायब तहसीलदार को एक ज्ञापन भी सौंपा है। दरअसल, योगी सरकार ने कोविड 19 संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से हर हफ्ते शनिवार और रविवार को मिनी लॉकडाउन की घोषणा की है। जिसके चलते इन दोनों दिनों में सभी दुकानें व बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे। हालांकि सरकार ने इसमें शराब व बीयर की दुकानों को छूट देते हुए खोलने की अनुमति दे दी है। इस पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की महिला शाखा ने विरोध बताया है।

यह भी पढ़ें: Accident होने के बाद Depression में रहने लगा था युवक, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि हो गई मौत

महिला शाखा अध्यक्ष सीमा अरोड़ा ने सरकार द्वारा शराब और बीयर की दुकान खोले जाने की निंदा करते हुए मोदीनगर की नायब तहसीलदार कोमल पवांर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन सौंपा है ।जिसमें सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले की निंदा की गई है। सीमा अरोड़ा का कहना है कि जहां एक तरफ कोविड-19 मन को फैलने से रोकने के लिए सभी संस्थानों को बंद किया जा रहा है। वहीं इस दौरान शराब और बीयर की दुकान खोल कर अन्य दुकानदारों के साथ अन्याय हो रहा है।

यह भी पढ़ें: ट्रैफिक पुलिस में बदलाव, पहली बार महिला पुलिसकर्मियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है ,जो राशन और कन्फेक्शनरी की दुकानों को बंद कराया जा रहा है और शराब व बीयर की दुकान खुलवाई जा रही हैं। इस फैसले से तमाम लोग बेहद नाराज हैं और सरकार की भी किरकिरी हो रही है। व्यापारी वर्ग सरकार के हर फैसले को मानते हुए सभी गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं और इस दौरान तो व्यापारी वर्ग आर्थिक तंगी से भी जूझ रहा है। उधर सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय बहुत गलत है। सरकार राजस्व बढ़ाने के लिए शराब की दुकान खोल कर लॉकडाउन का मजाक उड़ाने में लगी हुई है।