
गाजियाबाद. तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी माने जाने वाले एसएसपी कलानिधि नैथानी (Kalanidhi Naithani) जिले का चार्ज संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सबसे पहले महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने ऑटो से सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा (Women Safety) को सुनिश्चित करने के लिए ऑटो में तेज आवाज गाने बजाने पर रोक लगा दी है। इतना ही नैथानी ऑटो के लिए एक खास व्यवस्था भी शुरू करने जा रहे हैं। इस व्यवस्था के तहत सभी ऑटो को यूनिक नंबर (Unique number) जारी किए जाएंगे।
बता दें कि एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के ट्रांसफर के बाद आईपीएस अधिकारी कलानिधि नैथानी को गाजियाबाद (Ghaziabad) का नया एसएसपी बनाया गया है। शुक्रवार को पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने क्राइम कंट्रोल, लोगों में पुलिस का व्यवहार ठीक करने, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने व लोगों के विवादों को प्राथमिकता से निष्पक्ष निपटाने पर बल दिया है। नैथानी ने जिले की कमान संभालते ही सबसे पहले ऑटो में महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा है कि ऑटो में तेज आवाज गाने बजाने वाले ऑटो वालों पर अब कार्यवाही की जाएगी। यही नहीं ऑटो के लिए एक खास व्यवस्था भी की जा रही है।
कलानिधि नैथानी ने जानकारी देते हुए बताया है कि सभी ऑटो को यूनिक नंबर जारी किए जाएंगे। उन्होंने पहले भी कई जिलों में इस तरह के यूनिक नंबर जारी किए थे, जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिले थे। इस यूनिक नंबर से ऑटो की पहचान आसानी से हो जाती है। यह यूनिक नंबर दूर से ही पहचान में आ जाता है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों में कैद हो जाता है। इस तरह ऑटो में होने वाले अपराध पर लगाम लगेगी।
Published on:
12 Jan 2020 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
