
CM Yogi announced for construction of Sainik Schools in every District
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( UP CM Yogi Adityanath ) बुधवार को दिल्ली ( delhi ) गए थे। जब वह हिंडन एयरबेस से सड़क के रास्ते दिल्ली जा रहे थे तब यूपी गेट पर गंदगी देखकर मुख्यमंत्री नाराज हो गए। उन्होंने उसी समय जीडीए ( GDA ) अधिकारियों को कड़ी फटकार लगा दी।
सड़क के रास्ते गए थे दिल्ली
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को सुषमा स्वराज की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे। उनका हेलीकॉप्टर हिंडन एयरबेस पर उतरा और इसके बाद वह सड़क के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना हुए। उनका काफिला करहेड़ा रोटरी से एलिवेटेड रोड के रास्ते दिल्ली गया। एलिवेटेड रोड से उतरते समय मुख्यमंत्री को यूपी गेट पर गंदगी का ढेर दिख गया। यह देखते ही उनका पारा चढ़ गया। इसको लेकर उन्होंने जीडीए अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की। फिर मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
चार अधिकारियों को नोटिस जारी
इसके बाद जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा के आदेश पर जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने चार अधिकारियों को नोटिस देकर इसका स्पष्टीकरण मांगा है। उन्हें तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है। इसके साथ ही एलिवेटेड रोड की देखरेख कर ही कंपनी नवयुवा से भी तीन दिन में जवाब मांगा गया है। माना जा रहा है कि इस मामले में कुछ अधिकारियों पर गाज गिर सकती है। जीडीए सचिव संतोष कुमार राय का कहना है कि इस मामले में प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता आरपी सिंह, सहायक अभियंता आरके सिंह, अवर अभियंता जगजीवन देवड़ी और अवर अभियंता मनोज कुमार गर्ग को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही एलिवेटेड रोड का जिम्मा संभाल रही कंपनी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
Updated on:
09 Aug 2019 11:41 am
Published on:
09 Aug 2019 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
