21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Crime : मशहूर यू-ट्यूबर एल्विश यादव पर एक और FIR के आदेश

UP Crime: एल्विश यादव के खिलाफ चल रहे सांप तस्करी के मामले के गवाह ने अदालत में अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा है कि उनकी रेकी की जा रही है और एल्विश यादव गैंग से उन्हे खतरा है।

2 min read
Google source verification
Elvish Yadav

यू-ट्यूबर एल्विश की फाइल फोटो

UP Crime : सांप तस्करी के मामले में नाम आने के बाद मशहूर यू-ट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब एल्विश यादव के खिलाफ एक और FIR के आदेश हुए हैं। पुराने मामले के एक गवाह ने गाजियाबाद न्यायालय में धमकाने के आरोप लगाए हैं। न्यायालय ने थाना नंदग्राम पुलिस को पूरे मामले की जांच-पड़ताल करके FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

जानिए पूरा मामला

एल्विश यादव ( Elvis Yadav ) पर सांपों के जहर की तस्करी के आरोप लगे थे। नोएडा पुलिस ने एक ऐसा गैंग पकड़ा था जो सांपों की तस्करी करता था। पुलिस पूछताछ में इस गैंग के सदस्यों ने बताया था कि उनके कनेक्शन मशहूर यू ट्यूब एल्विश यादव से भी हैं। इसी मामले में नोएडा पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। ये मामला न्यायालय में विचाराधीन है। अब इसी मामले में एक गवाह गाजियाबाद के रहने वाले सौरभ गुप्ता ने गाजियाबाद कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उन्हे डराया जा रहा है, धमकी दी जा रही है और उनकी रेकी की जा रही है।

गवाह की शिकायत पर हुए FIR के आदेश

सौरभ गुप्ता ने जब न्यायालय में ये आरोप लगाए तो कोर्ट ने सौरभ गुप्ता से कहा कि वो न्यायालय में क्यों आ रहे हैं अगर उन्हे धमकी दी जा रही है तो पुलिस से शिकायत करें। इस पर सौरभ गुप्ता ने अपने कागज पेश करते हुए न्यायालय को बताया कि उन्होंने नंदग्राम थाने में शिकायत थी लेकिन पुलिस थाने में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्हे अपनी जान का खतरा बना हुआ है। बताया कि उन्हे सोशल मीडिया पर भी धमकियां मिल रही हैं। इसी डर से उन्होंने अपना फेसबुक एकाउंट भी बंद कर दिया है। इसी शिकायत का संज्ञान लेते हुए अब न्यायालय ने नंदग्राम थाना पुलिस को आदेश ( Court Order ) दिए हैं कि शिकायत दर्ज करके पूरे प्रकरण की जांच की जाए।

यह भी पढ़ें: 3 मासूम बच्चों समेत पूरे परिवार को मौत के घाट उतार देने वाला नईम पुलिस एनकाउंटर में ढेर