3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Crime : गाजियाबाद में सूटकेस से मिला शव दिल्ली की कविता का था, सामने आया शामली कनेक्शन

UP Crime : हत्या के पीछे घरेलू कलह सामने आया है। ससुर और दो देवरों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Ghazibad Police

पकड़े गए आरोपी पुलिस हिरासत में

UP Crime : दस जून को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पर बंद सूटकेस में मिला शव दिल्ली की कविता था। इस हत्याकांड के पीछे सास-बहू और ननद का विवाद सामने आया है। आरोप है कि इसी विवाद में ससुर और देवरों ने मिलकर कविता की हत्या की थी। हत्या के बाद इसके शव को सूटकेस में बंद करके लोनी बॉर्डर पर फेंक दिया गया था।

बिजलीघर के पास पड़ा मिला था सूटकेस ( UP Crime )

पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी ससुर और देवरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार सभी हत्यारोपी मूल रूप से शामली के रहने वाले हैं। इन्होंने बताया है कि हत्या करने के बाद शव को सूटकेस में बंद करके गाजियाबाद फेंककर चले गए थे। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी के अनुसार दस जून की सवेरे लोनी बॉर्डर के पास बेहटा रोड पर एक सूटकेस पड़ा मिला था। बिजली घर के सामने पड़े मिले इस सूटकेस को खोलकर देखा गया तो इसके अंदर महिला की लाश थी।

दस किलोमीटर तक पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने इस वारदात का खुलासे करने के लिए स्वाट टीम और सर्विलांस का सहारा लिया। करीब दोनों ओर दस किलोमीटर तक लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इस दौरान एक फुटेज में दो लोग बाइक पर इस सूटकेस को ले जाते हुए दिखे। मृतका की शिनाख्त के बाद पता चला कि ससुराल में विवाद हुआ था। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज से मिलान किया गया तो वारदात खुल गई। इसके बाद मृतका के देवर सुमित और गुड्डू समेत ससुर हरवीर को गिरफ्तार कर लिया गया। हत्यारोपी पिता-पुत्र मूल रूप से शामली के रहने वाले हैं लेकिन लंबे समय से दिल्ली में रह रहे हैं।

यह भी पढ़ें : थाने पहुंची महिला ने जताई आशंका 'सोनम' की तरह 'दामाद' की हत्या करवा सकती है 'बेटी'