21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस IPS को मिली SPG डायरेक्टर की जिम्मेदारी, कौन हैं आलोक शर्मा?

यूपी के लाल आलोक शर्मा को प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने वाली SPG का नया डायरेक्टर बनाया गया है। आलोक शर्मा 1991 बैच के यूपी कैडर के IPS अधिकारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
UP IPS Alok Sharma appointed director of SPG

उत्तर प्रदेश के आोलक शर्मा को SPG का नया डायरेक्टर बनाया गया हैं। केंद्रिय कैबिनेट ने 17 नवंबर शुक्रवार की शाम को प्रधानमंत्री की सुरक्षा करने वाली SPG एडिशनल डायरेक्टर आलोक शर्मा को एसपीजी का नया डायरेक्टर नियुक्त कर दिया है। अब यूपी का लाल प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगा।

कौन हैं आलोक शर्मा
जिस जाबांज को पीएम मोदी की सुरक्षा की बागडोर संभालने के लिए दी गई है। वह आलोक शर्मा 1991 बैच के यूपी कैडर के IPS अधिकारी है। आलोक शर्मा उत्तर प्रदेश के अनूपशहर क्षेत्र के गांव रूपवास के मूल निवासी हैं। उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा अलीगढ़ से पूरी की। AMU से बीटेक की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी की तैयारी में लग गए। उनकी मेहनत रंग लाई जिसकी बदौलत उन्होंने आईपीएस में टॉपर रैंक हासिल की।

गांव में बांटी जा रही मिठाई
आलोक शर्मा ने 25 साल तक देश सेवा की जिसके बाद साल 2016 में उन्हें प्रमोट कर डीजी सेंट्रल बनाया गया है। उनके एसपीजी का डायरेक्टर बनाए जाने के बाद गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उनके परिवारजन गांव में मिठाई बांट रहे हैं। उनकी इस सफलता से पूरे क्षेत्र में गर्व और खुशी का माहौल है।