UP police helpline number for women safety: कामकाजी महिलाएं हमेशा याद रखें ये हेल्पलाइन नंबर
UP police helpline number for women safety यूपी 112 के अलावा भी पुलिस ने महिलाओं के लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। गाजियाबाद के एडिशनल सीपी दिनेश कुमार दे रहे हैं 112 के अलावा महिला हेल्पलाइन के लिए 1090 या 181 के अलावा साइबर क्राइम होने पर 1930 डायल किया जा सकता है। महिलाओं की नाम और उनकी पहचान को भी गोपनीय रखा जाता है।