
सावन के महीने में फिर से कांवड़ यात्रा शुरू होने वाली है। ऐसे में गाजियाबाद और दिल्ली से कांवड़ लेकर आने वाले शिवभक्तों के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (Uttar Pradesh Transport Corporation) खास तैयारी शुरू करने वाला है। जिसके तहत परिवहन निगम अतिरिक्त बसों (extra buses) का संचालन करेगा। ये अतिरिक्त बसें हर 10-10 मिनट के अंतराल पर दिल्ली बार्डर स्थित कौशांबी डिपो से इसी सप्ताह से चलनी शुरू हो जाएंगी। इस संबंध में सभी चालक और परिचालकों को तैयार रहने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं। जिससे शिवभक्तों का सफर सुविधाजनक हो सकेगा। साथ ही उन्हें बड़ी राहत भी मिलेगी।
250 बसों को आरक्षित किया गया
वहीं गाजियाबाद जिले के रीजनल मैनेजर एके सिंह ने बताया कि सावन के महीने में कांवड़ लाने वाले शिवभक्तों के लिए अतिरिक्त बसों के संचालन की तैयारी की जा रही है। ये बसें शिवभक्तों को हरिद्वार ले जाने के लिए कौशांबी, मोहननगर और गाजियाबाद डिपो से चलाई जाएंगी। शिवभक्तों को हर 10 मिनट बाद रोडवेज बसें उपलब्ध होंगी। वहीं उनके सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए 250 बसों को आरक्षित किया गया है। जिनका संचालन इसी सप्ताह से शुरू हो जाएगा।
लंबे रूट पर बसों का संचालन कम
एके सिंह ने आगे बताया कि इस बार खास बात है कि प्रत्येक बसों में दो चालक और एक परिचालक की तैनाती होगी, जो कावंड़ियों को हरिद्वार छोड़कर वापस यात्री लेकर अपने डिपो पहुंचेंगे। एक अनुमान के मुताबिक सावन माह में रोडवेज पर करीब 12 से 15 लाख कांवड़ियों को सुरक्षित सफर कराने की जिम्मेदारी रहती है। इन शिवभक्तों को हरिद्वार भेजने के लिए अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया गया है। अधिकारियों का यह भी कहना है कि कई बार कांवड़ यात्रा के दौरान अधिकतर रास्ते बंद मिलते हैं। ऐसे में लंबे रूट पर बसों का संचालन कम कर दिया जाएगा।
बसों के संचालन की रूपरेखा तैयार
गौरतलब है कि कांवड़ यात्रा के लिए कानपुर रूट की दो, लखनऊ से दो, बदायूं से एक, सहारनपुर से तीन, देहरादून से चार, मिर्जापुर समेत ऐसे लंबे रूटों से बसों की संख्या कम कर कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों की सेवा में लगाया जाएगा। इसके अलावा जुलाई में परिवहन निगम को करीब 50 बसें मिलेंगी। अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखकर भक्तों के लिए सामान्य बसों के संचालन की रूपरेखा तैयार की है। यह प्रयोग पहली बार किया जा रहा है कि हरिद्वार रूट पर चलने वाली सभी 250 बसों के चालक और परिचालक कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे।
Published on:
01 Jul 2022 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
