13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP SSSC Exam: जिले के 32 सेंटरों पर होगी ग्राम पंचायत अधिकारी की परीक्षा, मजिस्ट्रेट होंगे तैनात

UP SSSC Exam: गाजियाबाद में उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 2018 की परीक्षा आगामी 27 जून को दो पालियों में होगी। परीक्षा सेंटरों पर सेक्टर और स्टेटिक मजिस्टेट तैनात होंगे।

2 min read
Google source verification
j219_1.jpg

UP SSSC Exam: उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 2018, सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक परीक्षा के लिए जिले में 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। जिसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली परीक्षा दोपहर 03 बजे से 05 बजे तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाएगी। जिले में 32 परीक्षा केंद्रों पर 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 32 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। अपर जिला मजिस्ट्रेट को पूरी परीक्षा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपर पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

परीक्षा में मोबाइल और इलैक्ट्रनिक गजट प्रतिबंधित
परीक्षा केंद्र के भीतर किसी को भी मोबाइल और इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। जहां पर पूरी चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र के आसपास भी मोबाइल से बात करने पर प्रतिबंध रहेगा।

मुख्य कोषागार में रखे जाएंगे प्रश्नपत्र
परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्र कड़ी सुरक्षा में मुख्य कोषागार में रखे जाएंगे। परीक्षा शुरू होने से 1.30 घंटा पहले सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट सेंटर सुपरवाइजरों को पुलिस सुरक्षा में प्रश्नपत्र उपलब्ध कराएंगे। प्रश्नपत्रों की निगरानी के लिए तहसीलदार सदर, डीआईओएस को जिम्मेदारी सौंपी गई है।


यह भी पढ़ें : Ground Water : छह साल में छह मीटर तक गिरा NCR के इस जिले का भूगर्भ जल स्तर, रेड जोन में शहर

परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले पहुंचना होगा। महिला परीक्षार्थी को कान में बाली और हाथ में किसी भी तरह का कड़ा या कंगन पहनने पर प्रतिबंध होगा। परीक्षार्थियों को पूरी जांच के बाद ही परीक्षा केंद में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। देर से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा के दौरान मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र का निरंतर भ्रमण करेंगे। परीक्षा वाले दिन परीक्षा केंद्र के आसपास फोटो स्टेट और इंटनेट की दुकानें बंद रहेगी।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग