29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: कुत्ते के काटने से बच्चे की मौत, पिता की गोद में तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

Ghaziabad News: गाजियाबाद में रेबीज इंफेक्शन से मौत का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 14 साल के बच्चे की रेबीज की वजह से मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
ghaziabad news

Ghaziabad News: गाजियाबाद में कुत्ते के काटने से एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई। AIIMS सहित बड़े अस्पतालों ने बच्चे के इंफेक्शन को लाईलाज घोषित कर दिया। बुलंदशहर से लौटते समय बच्चे ने एम्बुलेंस में अपने पिता की गोद में दम तोड़ दिया। ये पूरा मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, 14 साल के शाहवेज को पड़ोस के पालतू कुत्ते ने कुछ महीने पहले काटकर जख्मी कर दिया था। बच्चे ने अपने घर में डर की वजह से यह बात किसी को नहीं बताई। कुछ महीने बाद रेबीज का इंफेक्शन फैलने से उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई। बच्चे के परिजनों की मांग है कि जिस महिला ने कुत्ता पाल रखा है, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

कुत्ते ने बच्चे को कुछ महीने पहले काटा था
मृतक बच्चे के दादा के मुताबिक कुत्ते ने कुछ महीने पहले बच्चे को काटा था, लेकिन डर की वजह से यह बात घर में नहीं बताई और धीरे-धीरे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। बच्चा जब अजीब हरकतें करने लगा तो घरवालों ने उससे सख्ती से पूछताछ की। इसके बाद पता चला कि उसे मोहल्ले के एक कुत्ते ने काट लिया था।

पिता की गोद में बच्चे ने तोड़ा दम
बच्चे को इलाज के लिए AIIMS के अलावा कई दूसरे अस्पतालों में भी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया। बुलंदशहर से एक वैध के पास से लौटते समय बच्चे ने एम्बुलेंस में अपनी पिता की गोद में तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली जाने वाली 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, यूपी की कई ट्रेनें शामिल, देखें पूरी लिस्ट

नगर निगम ने कुत्ते के मालिक को भेजा नोटिस
SP सिटी निमिष पटेल ने बताया, “गाजियाबाद में 14 साल के मासूम की कुत्ते के काटने से हुई मौत के मामले में पुलिस द्वारा परिजनों के कहने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आगे की वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है. साथ ही इस पूरे मामले में नगर निगम द्वारा भी एक नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस उस महिला को जारी किया गया है जिस पर मृतक बच्चे के परिवार वालों ने आरोप लगाया है।”

कुत्ते के काटने पर निम्नलिखित कदम उठाने चाहिए:

1. सबसे पहले, तुरंत वो स्थान जहां कुत्ता ने काटा है को साफ करें। काटने के स्थान को धोएं और आपकी खून को बहाने से रोकें।

2. कुत्ते के काटने स्थान को ठीक से साबुन और पानी से धोकर साफ करें।

3. खून को बहने से रोकने के लिए काटने के स्थान पर किसी साफ कपड़े का प्रेसर करें। यह खून की बहन को कम कर सकता है।

4. अगर काटने के बावजूद खून बह रहा है, तो वह साफ पानी और साबुन से धोकर कोसने के बजाय, हाथ के चिकित्सक की सलाह लें।

5. कुत्ते की खूनखारी बीमारियों की संभावना को देखते हुए, कुत्ते के मालिक को तुरंत किसी चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। कुछ बीमारियाँ, जैसे कि रेबीज, कुत्ते के काटने के बाद दिख सकती हैं, और इसका इलाज केवल चिकित्सक के पास होता है।

6. डॉक्टर के सुझाव के अनुसार, आपको टेटनस के खिलाफ टीका लगवाने की भी आवश्यकता हो सकती है, खासकर अगर आपका टेटनस का टीका अपडेट नहीं है।

7. कुत्ते के मालिक के पास कुत्ते की वैक्सीनेशन और स्वास्थ्य रिकॉर्ड की प्रतिलिपि होनी चाहिए। यह जानने में मदद कर सकता है कि कुत्ते की किसी बीमारी का खतरा होता है या नहीं।

8. कुत्ते के काटने पर किसी चिकित्सक की सलाह लेना हमेशा बेहतर होता है, क्योंकि यह सुनिश्चित करेगा कि आपको सही इलाज मिलता है और किसी भी बीमारी के खतरे को समय पर पहचाना जा सकता है।

Story Loader