पल्लव वाजपेयी नामक डॉक्टर ने कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर ही पिटाई का आरोप लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह विवाद हिंडन नदी के पास कुमार विश्वास के काफिले की गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर हुआ। इस मारपीट में डॉक्टर वाजपेयी को गंभीर चोटें आईं हैं। उनकी तस्वीर भी सामने आई है। डॉक्टर वाजपेयी ने कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सिविल ड्रेस पहने हुए सुरक्षाकर्मियों ने उनकी बुरी तरह पिटाई की।