28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: गोकशी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस और लोगों के बीच हिंसक झड़प, एक बुजुर्ग लहूलुहान, इलाके में तनाव फोर्स तैनात,देखें पूरा VIDEO

गोकशी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस और जनता के बीच झड़प

2 min read
Google source verification
demo

गाजियाबाद

गाजियाबाद। गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई। जानकारी के मुताबिक पशु तस्करी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच जमकर हिंसक झड़प हुई। जिसमें एक बुजुर्ग बुरी तरह लहूलुहान हो गया। इतना ही नहीं वहां पर मौजूद लोगों और पुलिस के बीच जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जानकारी के अनुसार थाना मुरादनगर इलाके की नूरगंज कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स को गोकशी के आरोप में पुलिस पकड़ने गई । इसी दौरान पुलिस और मौजूद लोगों के बीच जमकर बहस हुई। देखते ही देखते विवाद इतनी बढ़ गया की हंगामा खड़ो हो गया झड़प में बदल गई।

मामले में पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि पुलिस कर्मी यहां लाइसेंस चेक करने की बात कर रहे थे। जबकि लाइसेंस भी उनके पास है। आरोप है कि उन्होंने लाइसेंस भी दिखाया लेकिन पुलिसकर्मियों ने इस दौरान उनसे पैसों की मांग भी कर डाली। जिसका विरोध करने पर पुलिस कर्मियों ने वहां मौजूद बुजुर्ग के सर में राइफल की बट मारी और वहां पड़े चाकू से उन पर वार भी कर दिया।

बुजुर्ग के घायल होने पर लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया गया। साथ ही पुलिस और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तब तक रहे सड़क से नहीं हटेंगे। हालाकि वहीं बढ़ते हंगामे को देख भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और सड़क पर लगाया जाम भी खुलवा दिया गया है।

उधर इस पूरे मामले थाना अध्यक्ष उमेश बहादुर सिंह का कहना है कि यहां पर रहने वाले आसिफ नाम के एक शख्स पर गोकशी का मामला दर्ज है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस वहां पहुंची थी उसे बचाने के लिए यह लोगों ने साजिश रची है।