10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवेक तिवारी हत्याकांड: इस सिपाही ने दी DGP को चेतावनी, अब खंगाली जा रही कुंडली

विवेक तिवारी हत्याकांड के आरोपियों के समर्थन में वीडियो डालने वाले एटा में तैनात सिपाही सर्वेश चौधरी के खिलाफ जांच शुरू

2 min read
Google source verification
Sarvesh Chaudhary

विवेक तिवारी हत्याकांड: इस सिपाही ने दी DGP को चेतावनी, अब खंगाली जा रही कुंडली

गाजियाबाद. एप्पल एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के बाद अब वीडियो पोस्ट कर व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले सिपाही सर्वेश कुमार के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। अब गाजियाबाद में भी उसकी कुंडली खंगाली जा रही है। बता दें कि विवेक तिवारी हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले निलंबित सिपाही सर्वेश चौधरी ने शुक्रवार को एटा के एसएसपी को अपना इस्तीफा सौंप खलबली मचा दी है। हालांकि एसएसपी ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। अब एटा में तैनात सिपाही सर्वेश चौधरी की कुंडली गाजियाबाद जोनल कार्यालय (जेडओ) से मांगी गई है। बता दें कि सिपाही पूर्व में गाजियाबाद में तैनात रहा है, जिसके चलते उसके बारे में जानकारी मांगी गई है।

बाबरी ढांचे काे हिंदुस्तान के लिए कलंक बताने वाले वसीम रिजवी पर बरसे धर्मगुरु, कह दी इतनी बड़ी बात

बता दें कि लखनऊ में विवेक तिवारी की हत्या के बाद मथुरा निवासी सर्वेश चौधरी ने आरोपी सिपाहियों के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था। इस वीडियो में उसने जमकर भड़ास निकाली है। इसमें वह पुलिसकर्मियों और नेताओं समेत मीडिया के लिए अभद्र टिप्पणी कर रहा है। सर्वेश ने बिना नाम लिए पुलिस महानिदेशक को भी चेतावनी दी। कहा कि हम हत्यारोपित नहीं हैं। इतना ही नहीं उसने पूर्व डीजीपी को लेकर भी अशोभनीय टिप्पणी की है। इस कारण अब सिपाही सर्वेश चौधरी की कुंडली गाजियाबाद जोनल कार्यालय (जेडओ) से मांगी गई है।

आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट पर छापा मारने पहुंचे अधिकारी तो हुआ ये हाल

बता दें कि 2011 बैच का सिपाही सर्वेश 2012 से 2014 तक गाजियाबाद में तैनात रहा है। सूत्रों की मानें तो गाजियाबाद में तैनाती के दौरान उसने आरआई से भी अभद्रता की थी। वह करीब तीन साल तक गाजियाबाद में तैनात रहा है, जिसके चलते गाजियाबाद से उसके बारे में जानकारी मांगी गई है।

रात में प्रेमिका के घर पहुंचा युवक और युवती का दुपट्टा लेकर कर दिया यह चौंकाने वाला काम, देखें वीडियो-


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग