scriptWeather Forecast: अगले 48 घंटों में बारिश की संभावना, दिल्ली-एनसीआर में तेजी से गिरेगा तापमान, IMD का बड़ा अपडेट | Weather Forecast Chance of rain in next 48 hours temperature drop rapidly in Delhi-NCR big update from IMD | Patrika News
गाज़ियाबाद

Weather Forecast: अगले 48 घंटों में बारिश की संभावना, दिल्ली-एनसीआर में तेजी से गिरेगा तापमान, IMD का बड़ा अपडेट

Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में दिसंबर की शुरुआत से ही ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह दिल्ली का तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो इस सीजन में औसत से तीन डिग्री कम है।

गाज़ियाबादDec 07, 2024 / 05:17 pm

Vishnu Bajpai

Weather Forecast: अगले 48 घंटों में बारिश की संभावना, दिल्ली-एनसीआर में तेजी से गिरेगा तापमान, IMD का बड़ा अपडेट
Weather Forecast: अक्टूबर के लास्ट और नवंबर की शुरुआत से सर्दी की शुरुआत मानी जाती है, लेकिन इस बार पूरे नवंबर में तापमान बराबर बना रहा। इसके चलते लोगों को ठंड का एहसास नहीं हो रहा था, लेकिन अब दिसंबर के आते ही मौसम ने अपना रुख बदल लिया है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले एक सप्ताह के अंदर दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक रह सकता है।

दिसंबर की शुरुआत से हर दिन घट रहा तापमान

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में दिसंबर की शुरुआत से ही हर दिन तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि सात दिसंबर यानी शनिवार को दिल्ली की सुबह इस सीजन की सबसे सर्द सुबह रही। शनिवार सुबह दिल्ली का तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस सीजन के औसत तापमान से तीन डिग्री कम था। अब मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर का तापमान और भी नीचे जा सकता है।
यह भी पढ़ें

दिसंबर में बदल रहा मौसम का हाल, इन राज्यों में हो सकती है बारिश, IMD ने जारी किया अपडेट

फिर खराब श्रेणी में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता

भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े बजे शहर में आर्द्रता का स्तर 89 दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने की संभावना जताई। इसके साथ ही अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक रहने का अनुमान बताया है। दूसरी ओर प्रदूषण नियंत्रण विभाग के आंकड़ों के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 222 दर्ज किया गया। जो खराब श्रेणी का माना जाता है। बता दें, बीते दिनों दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में आ गया था।

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, अगले 48 घंटे प्रभावित रहेगा मौसम

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में तेज पछुआ हवाओं के चलते पिछले तीन दिनों में 3 से 4 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अब उत्तर-पश्चिमी भारत की ओर एक पश्चिमी विक्षोभ तेजी से बढ़ रहा है। यह पश्चिमी विक्षोभ 8-9 दिसंबर के दौरान मौसम को प्रभावित कर सकता है। इसके चलते अगले 48 घंटों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद 10 दिसंबर की सुबह से न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक गिरावट के साथ कोहरे का घनत्व बढ़ने की संभावना है।

Hindi News / Ghaziabad / Weather Forecast: अगले 48 घंटों में बारिश की संभावना, दिल्ली-एनसीआर में तेजी से गिरेगा तापमान, IMD का बड़ा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो