30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News: सितंबर में एक बार फिर लौटेगा मानसून, दूसरे सप्ताह में इन जिलों में बारिश के आसार, जानें अपने शहर का हाल

Weather News: यूपी में सितंबर के दूसरे सप्ताह भी उमस से राहत मिलने के आसार नहीं, जानें अपने शहर का मौसम यूपी में मानसूनी गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लग गई है। उमस से लोग परेशान हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर मानसून के लौटने का पूर्वानुमान जारी किया है। हालांकि कहीं भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
weather update imd alert forecast heatwave up weaher change lucknow kanpur varanasi ka mausam

Weather Update: उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती धूप से उमस और गर्मी बढ़ गई है। रात में भी चिपचिपी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। मैक्सिमम आर्द्रता 89 तक पहुंच गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने लोगों के लिए राहतभरी खबर दी है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को वेस्ट यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। पूर्वांचल में एक या दो स्थानों पर बारिश सकती हैं। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। हालांकि मौसम विभाग ने रविवार के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।

UP Weather Update: पूर्वांचल में बारिश की संभावना

पूर्वानुमान के अनुसार, यूपी में 4, 5 और 6 सितंबर को वेस्ट यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। इस तीन दिनों में पूर्वांचल में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

तीन दिन बाद होगी तापमान में गिरावट

मौसम की ताजा अपडेट के अनुसार, मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी के साथ चल रहा है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस वृद्धि की संभावना है। इसके बाद अगले दो-तीन दिन तक 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की जा सकती है।

Story Loader