8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन, मानसून पर पड़ेगा असर, तेज गर्जन के साथ झमाझम बारिश होगी

Weather Update: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून मेहरबान हो सकता है। मौसम विभाग के लखनऊ विज्ञान केंद्र के अनुसार पश्चिम बंगाल में बने नए डिप्रेशन के चलते पूर्वांचल में भारी बारिश की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification
Weather Update Low Pressure Area intensifies into Depression affect monsoon heavy rain with thunder in these districts

चक्रवात सितारंग निम्न दबाव क्षेत्र तीव्र होकर डिप्रेशन में बदल गया है।

weather update उत्तर पूर्वी बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन बना है जो 1 अगस्त की शाम तक बांग्लादेश के तट को पार करेगा फिर वह पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ेगा। पिछले चौबीस घंटों में ओडिशा पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हुई है। अब गंगिया पश्चिम बंगाल उड़ीसा झारखंड दक्षिणी बिहार छत्तीसगढ़ के उत्तरी जिलों सहित पूर्वी मध्य प्रदेश और दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन बाद पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित पहाड़ों पर फिर बारिश शुरू होगी। मध्य प्रदेश के पश्चिमी जिलों सहित पूर्वी राजस्थान में भी एक बार फिर 4 अगस्त से बारिश बढ़ सकती है। महाराष्ट्र और कर्नाटक के तट पर भी मध्यम बारिश हो सकती है। इसका असर यूपी में खास पडे़गा।

यह भी पढ़ें: IMD ने जारी किया डबल अलर्ट, अगले 3 घंटे में 18 जिलों में भीषण बारिश, 80 की रफ्तार से चलेगी हवाएं
इन जिलों में आज भारी बारिश के आसार
बुधवार को बांदा, प्रतापगढ़, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, जौनपुर, संतकबीरनगर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र में भारी बारिश हो सकती है।

इन जिलों में छिटपुट बारिश
इसी तरह कन्‍नौज, जालौन, बलिया, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ और मऊ में हल्की बारिश हो सकती है।

मेघ गर्जन व वज्रपात होने की संभावना
संत रविदास नगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास इलाकों में भी तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर और आसपास इलाकों में मेघ गर्जन व वज्रपात होने की संभावना है।


बड़ी खबरें

View All

गाज़ियाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग