गाज़ियाबाद

Weather News: अगले 3 घंटे में 32 जिलों में बहुत भारी बारिश, IMD का डबल अलर्ट

Weather News: मौसम विभाग ने यूपी के 32 जिलों में अतिभारी बारिश की चेतावनी दी है। 23 जिलों में येलो तो 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, यूपी में 9 अगस्त तब बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

less than 1 minute read

Weather News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मानसून दोबारा से एक्टिव हो गया है। प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश देखने को मिल रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, 10 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहगा। कहीं अतिभारी बारिश तो कहीं बूंदाबादी बारिश होगी। विभाग ने मंगलवार और बुधवार को यूपी में कई जगहों पर अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को यूपी में गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है। इस दौरान बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग कुशीनगर,महाराजगंज, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, सिद्घार्थनगर, गोंडा, श्रावस्ती और बहराइच में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही तेज आंधी की चेतावनी जारी किया है और लोगों से घरों में रहने की सलाह दी है।

इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजाहपुर,लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, फिरोजाबाद, फैजाबाद, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और देवरिया में येलो अलर्ट जारी किया है। यहां बारिश की चेतावनी जारी की है।

यूपी में फिर एक्टिव हुआ मानसून
मानसून की तीव्रता उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बढ़ गई है। उत्तर, पश्चिमी व मध्य में चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बना है, जिसके चलते प्रदेश के 32 से अधिक जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को डबल अलर्ट जारी किया है। इस दौरान धूलभरी आंधी चलने की संभावना है।

Also Read
View All

अगली खबर