
दिल्ली और हरियाणा में भी मौसम बदलेगा।
Weather Update in West UP: उत्तर प्रदेश के पश्चिम के कई जिलों में आज, 17 मई को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 10 बजे के बाद हल्की बारिश की बात कही है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से कहा गया है कि दोपहर के समय राजधानी दिल्ली से लगते हुए यूपी के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग ने गाजियाबाद, बड़ौत, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद और आसपास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने पश्चिम यूपी के साथ दिल्ली और एनसीआर में भी बारिश के आसार आज जताए हैं। विभाग ने कहा है कि उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, हिंडन एएफ स्टेशन और हरियाणा के सोनीपत, रोहतक, खरखौदा में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक कल यानी गुरुवार से एक बार फिर मौसम साफ रह सकता है।
Updated on:
17 May 2023 09:23 am
Published on:
17 May 2023 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
