21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…तो क्या यूपी से विदा हो गया मॉनसून? मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट

Weather Alert: उत्तर प्रदेश में सितंबर की शुरुआत से बादलों की मेहरबानी दिखाई दे रही है। हालांकि अब मौसम विभाग ने नई भविष्यवाणी की है। आइये जानते हैं अगले एक सप्ताह कैसा रहेगा मौसम?

less than 1 minute read
Google source verification
Weather update today imd rain alert with thunderstorm hellstorm monsoon heavy rain weather forecast

यूपी में फिर बदल रहा मौसम का मिजाज

UP Weather alert Today: उत्तर प्रदेश में एक नया सिस्टम सक्रिय हो गया है। इसके चलते मौसम में बदलाव जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान यूपी के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। अब मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि अगले एक सप्ताह तक यूपी में बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कहीं कहीं वज्रपात की भी आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। शहीद चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि कानपुर के वरिष्ठ कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अगले पांच दिनों में हल्के से मध्यम बादल छाए रहने के कारण दिनांक 23-25 सितम्बर, 2023 के मध्य हल्की बारिश होने की संभावना है।


निम्न दबाव का क्षेत्र अभी झारखंड से सटे इलाकों पर है। इससे जुड़ा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकते हुए 7.6 किमी तक फैला हुआ है और इसके अगले 2 दिनों के दौरान झारखंड और दक्षिण बिहार में पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है। कच्छ के पश्चिमी हिस्सों पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर-पूर्व अरब सागर के ऊपर चला गया है। औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा, गुना, सतना, अंबिकापुर से होकर गुजरती है, जो दक्षिण-पूर्व झारखंड और आसपास के क्षेत्रों पर कम दबाव वाले क्षेत्र का केंद्र से होते हुए, दीघा और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। एक ट्रफ रेखा पूर्वोत्तर अरब सागर पर बने चक्रवाती पहवाओं के क्षेत्र से पश्चिमी राजस्थान होते हुए पंजाब तक फैली हुई है।