26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसे लेने के बाद भी तांत्रिक नहीं कर पाया समस्या का समाधान तो महिला ने ऐसे लिया बदला

समस्या के समाधान के लिए महिला पहुंची तांत्रिक के पास झाड़-फूक से नहीं हुआ फायदा,तो तांत्रिक की बेटी को किया अगवा तांत्रिक की बेटी को लेकर छत्तीसगढ़ पहुंच गई महिला

less than 1 minute read
Google source verification
tantrik.jpg

गाजियाबाद। अंधविश्वास में पड़कर अक्सर महिलाएं तांत्रिक और बाबओं के चक्कर में फंस जाती हैं, जिसका ये तांत्रिक भी पूरा फायदा उठाते हैं और उनसे हजारों से लेकर लाखों वसूल लेते हैं। लेकिन इस बार मामला थोड़ा उससे आगे बढ़ गया। दरअसल जब महिला से रुपये लेने के बाद भी तांत्रिक से समस्याका सामाधान नहीं हो पाया तो महिला ने तांत्रिक की बेटी ही अगवा कर ली और छत्तीसगढ़ लेकर पहुंच गई।

मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम का है, जिसका खुलासा करते हुए एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि महिला के मुताबिक वह मूल रुप से छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। फिलहाल वह दिल्ली की पांडव नगर की रह कर घरों में साफ-सफाई का काम करती है। कुछ समय से वह अपने बेटे और बहू को ढूंढ रही है। इसके लिए कुछ समय पहले वह एक सतेंद्र नाम के एक तांत्रिक के संपर्क में आई। तांत्रिक सतेंद्र ने महिला से हजारों रुपये ठग लिए और उसके बेटे बहू को ढूढ़ने का दावा करता रहा। लेकिन जब महिला की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो महिला ने गुस्से में उसकी बेटी को अगवा कर लिया।

नीति खंड के रहने वाले तांत्रित ने थान में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी दो साल की बेटी को महिला ने अगवा कर लिया है। तांत्रिक ने महिला का नंबर भी पुलिस को दिया। जिसके जरिए पुलिस ने महिला का की तलाश शुरू की तो उसकी लोकेशन छत्तीसगढ़ में मिली। जिसके बाद पुलिस ने 7 अगस्त को महिला को बच्ची के साथ छत्तीसगढ़ से पकड़ लिया। महिला का कहना है कि वह बच्ची को अपने साथ रखना चाहती थी इसलिए लेकर आई थी।