
मुरादनगर। यदि आपके इलाके में सफाई कर्मचारी आधी-अधूरी सफाई करके चले जाते हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, नगर में सफाई का पैमाना सेल्फी से तय किया जाएगा। इसके लिए सफाई नायक व निरीक्षक क्षेत्र के सफाई कार्य की सेल्फी लेंगे और इसके आधार पर ही सफाई मानी जाएगी। इस बाबत ईओ ने सभी सफाई नायक व निरीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं।
बता दें कि एनसीआर क्षेत्र में शामिल होने के बाद भी शहर में साफ-सफाई की व्यवस्था चौपट है। जबकि शहर स्वच्छ बनाने के लिए पर्याप्त संशाधन है। बावजूद इसके जगह-जगह कूड़ों के ढेर लगे रहते हैं। वहीं लोगों की शिकायत रहती है कि उनके इलाकों में सफाई नहीं की जाती।
जिसे ध्यान में रखते हुए नगर पालिका के अधिकारियों ने अब नई रणनीति बनाई है। जिससे शहर को स्वच्छ बनाने में मदद मिलेगी और सफाई नहीं होने की लोगों की शिकायत का भी निस्तारण हो सकेगा। इसके चलते अब सफाई के दौरान सभी कर्मियों को सेल्फी लेनी होगी। इस सेल्फी को वह निरीक्षकों और नायकों को भेजेंगे। जिसके बाद इन्हें ईओ को भेजा जाएगा। वहीं जो कर्मी सफाई की सेल्फी नहीं भेजेगा उसकी ड्यूटी नहीं मानी जाएगी और उस दिन की हाजिरी काट दी जाएगी।
नगर पालिका के ईओ अनिल कुमार ने बताया कि शहर के सभी सफाई कर्मियों को प्रतिदिन सफाई करने के बाद वहां एक सेल्फी लेनी होगी। इसके बाद ये सेल्फी सफाई नायक और निरीक्षकों के माध्यम से हमारे पास भेजी जाएगी। यदि कोई सेल्फी नहीं भेजता है तो उसकी ड्यूटी नहीं मानी जाएगी।
Published on:
25 Mar 2018 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
