24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला पहलवानों को घसीटे जाने से बिफरे किसान, राकेश टिकैत ने बॉर्डर पर डाला डेरा, जयंत सब कार्यक्रम रद्द कर पहुंच रहे

Wrestlers Protest: राकेश टिकैत के नेतृत्व में पहुंचे किसानों को लौट आना था लेकिन अब किसान गाजीपुर बॉर्डर पर ही रुक गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Rakesh Tikait Ghazipur border

राकेश टिकैत सैकड़ों किसानों के साथ गाजीपुर के बॉर्डर पर हैं।

Wrestlers protest: संसद भवन की ओर कूच कर रही महिला पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। महिला पहलवानों को सड़क पर घसीटते हुए पुलिस गाड़ियों में डालकर ले गई। इस पर गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत के साथ पहुंचे किसान गुस्से में हैं। राकेश टिकैत ने ऐलान कर दिया है कि किसान यहीं रहने की व्यवस्था कर लें। जब तक पहलवानों को नहीं छोड़ा जाएगा, हम वापस नहीं जाएंगे। राज्यसभा सांसद और आएरएलडी के मुखिया जयंत चौधरी आज आगरा में थे। इस घटनाक्रम के बाद उन्होंने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। वो भी गाजीपुर बॉर्डर आ रहे हैं।

राकेश टिकैत ने कहा है कि पहलवान बेटियों को जबरन सड़क पर घसीटने वाली केंद्र सरकार संसदीय मर्यादाओं की दुहाई देकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है। बेटियों की चीख आज हुक्मरानों को नहीं सुनाई दी। हमारी बेटियों को हिरासत से छोड़ने और न्याय मिलने तक किसान गाजीपुर बॉर्डर पर डटे रहेंगे।


बॉर्डर पर बैठे हैं किसान, दिल्ली में जबरदस्त हंगामा
पिछले 23 अप्रैल से जंतर मंतर पर महिला पहलवान सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रही हैं। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ऐआज संसद भवन के सामने पंचायत का ऐलान किया था। जैसे ही पहलवान निकलीं, उनको पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दूसरी ओर पश्चिमी यूपी से महिला पहलवानों के समर्थन में आ रहे राकेश टिकैत समेत सैकड़ों किसानों को पुलिस ने सुबह गाजियाबाद-दिल्ली बार्डर पर रोक दिया। जिसके बाद न किसान यहीं पर बैठ गए।

यह भी पढ़ें: संसद की नई बिल्डिंग को सपा नेता ने बताया ताबूत, बोले- ये देश के लिए अशुभ