
गाजियाबाद। सलमान खान ( Salman Khan ) द्वारा होस्ट किया जा रहा शो बिग बॉस ( Bigg Boss) पर विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। लगातार शो में दिखाए जा रहे दृश्य पर तमाम संगठन आपत्ति उठा रहे हैं और शो को बैन करने की मांग कर दी है।
आज ग़ाज़ियाबाद ( Ghaziabad ) में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के लोगों ने बाइक रैली निकाल कर बिगबॉस का विरोध किया। साथ ही बिग बॉस शो को जल्द से जल्द बंद करने की मांग की। इस बारे में ब्राह्मण समाज के लोगों का कहना है कि जिस तरह से अश्लीलता दिखाई जा रही है, ये भारतीय समाज ओर संस्कृति के खिलाफ है। इससे सामाजिक माहौल और दृष्टिकोण दोनों को ही खतरा है।
गौरतलब है कि पूर्व में लोनी बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भी सूचना प्रसारण मंत्रालय को खत लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया। नंदकिशोर का कहना है कि शो में अश्लीलता परोसी जा रही है। जो सामाजिक दृष्टिकोण से ठीक नहीं है। इससे समाज मे गलत संदेश जा रहा है। नीरज कौशिक ने कहा कि बिग बॉस शो का तमाम विरोध किया जा रहा है। जिसके बाद सूचना प्रसारण मंत्रालय ने भी रिपोर्ट की मांग की है अब देखना ये होगा कि बिग बॉस के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।
Published on:
12 Oct 2019 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allगाज़ियाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
