17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, लूट के बाद फेंके जाने की आशंका

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक पर मिला शव

2 min read
Google source verification

image

sharad asthana

Aug 09, 2017

train accident

गाज़ियाबाद. इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के हिंडन बैराज रेलवे लाइन पर बुधवार सुबह एक युवक का शव मिला है। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव के पास से ऐसा कोई कागज या नंबर नहीं मिला जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त हो सके। शुरुआती जांच में ट्रेन से गिरने को मौत का कारण माना जा रहा है। पुलिस लूट के बाद चलती ट्रेन से फेंके जाने से भी इंकार नहीं कर रही है। पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों में शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

एसएचआे इंदिरापुरम सुशील दुबे ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 7 बजे हिंडन बैराज के पास रेलवे ट्रैक के पास युवक का शव पड़े होने की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची इस दौरान युवक की मौत हो गई थी। तलाशी ली गई तो युवक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला, जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त हो सके। मृतक के शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान है, माना जा रहा है सभी चोट चलती ट्रेन से गिरने के दौरान लगी है।

पुलिस के मुताबिक़ यदि युवक की शिनाख्त नहीं होती है तो 72 घंटे बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा। पुलिस जीआरपी थानों में भी मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक़ लाश को देखकर यह तो निश्चित ही लग रहा है कि मृतक या तो ट्रेन से गिरा है या इसकी हत्या कहीं और करने के बाद इसके शव को यहां फेंककर ठिकाने लगाया गया है. पुलिस कई पहलुओं से जोड़कर इसकी पहचान में जुटी है।

इस ट्रैक पर इससे पहले भी इस तरह से कई लाशें मिल चुकी हैं. जहां यह बॉडी मिली है इसी जगह पर कई बार ट्रेनों में लूट करने वाले लुटेरे भी ट्रेन से कूदकर फरार हो चुके हैं. जिसकी शिकायत भी जीआरपी को मिल चुकी है।