18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंग पर्व पर भी बुलंद रही बगावत की आवाज

24 दिन में 200 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित, सराफा कारोबारियों की हड़ताल जारी, होली में भी जारी रहा अनशन

less than 1 minute read
Google source verification

image

neeraj mishra

Mar 25, 2016

Bullion trade strike

Bullion trade strike


जबलपुर। एक्साइज ड्यूटी के विरोध में सराफा कारोबारियों की हड़ताल रंग पर्व पर भी जारी रही। कारोबारियों ने अनशन करके के विरोध प्रदर्शन किया।। एसोसिएशन का कहना है कि जब तक ड्यूटी नहीं हटाई जाती, तब तक बंद जारी रहेगा। गौरतलब है कि सराफा एसोसिएशन की हड़ताल पिछले 24 दिनों से जारी है। इससे शहर में करी दो सौ करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित रहा। सराफा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने बताया कि सराफा कारोबारियों का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली में है। जो लगातार पीएमओ से संपर्क में बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हड़ताल खत्म करवाने के लिए वित्तमंत्री अरूण जेटली से भी बात की है। फिलहाल अभी तक कोई बात नहीं बनी है।

शहर में सात सौ रजिस्टर्ड सराफा दुकानें हैं। प्रतिदिन औसत रूप से सात से आठ करोड़ का कारोबार होता है। हड़ताल के कारण 24 दिनों में डेढ़ से दो सौ करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ है। होली के पर्व के दौरान भी सराफा कारोबार बंद रहा। व्यापारियों ने अनशन करके विरोध जताया। होली के दिन मंच पर होलिका की प्रतिमा रखी। कारोबारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष आनंद मोहन पाठक, उपाध्यक्ष हरजिन्दर सिंह मिन्टू, सुनील सोनी आदि मौजूद रहे।


वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-


ये भी पढ़ें

image