
OP Rajbhar
उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंखयक समाज कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मेडीअ से बात करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया। सड़क मरम्मत में कमीशन के सवाल पर ठेकेदारों के लिए ओपी राजभर ने असामाजिक भाषा का इस्तेमाल किया।
गालीपुर में सड़क के मरम्मत के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि जब आप शिकायत करते हैं कि सड़क ठीक नहीं बनी है तो नौबत पैदा होती है। हम तो लखनऊ-दिल्ली से लगकर के पैसा भेजवा देते हैं। ये सड़क अच्छी बन जाये लोगों का आवागमन सुचारु रूप से हो। ठेकेदार सही नहीं बनाये तो जांच होगी ही।
ओपी राजभर ने कमीशन की बात पर अपशब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि एक ठेकेदार कह दे मंत्री जी को पैसा दिया है। बुला लाओ उसके मेरे सामने। जूता-जूता मरूंगा ऐसा ठेकेदार को। ये लोग गलत आरोप लगाते हैं। ओपी राजभर गाजीपुर में मीडिया से बात करते हुए ये बातें कहें।
Updated on:
27 Dec 2024 05:52 pm
Published on:
27 Dec 2024 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
