
Mukhtar Ansari with Abbas Ansari
उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने बादां जेल में बंद गैंगेस्टर और मऊ सदर सीट से पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। STF ने बताया कि अब्बास एक प्रोफेशनल शूटर है और इसी के काड़ में विदेशों से अत्याधुनिक वैपनर्स मंगाया करता था।
मुख्तार अंसारी साल 2012 से शूटिंग के नाम पर विदेशों से आ रहे हथियारों का इस्तेमाल अपने आपराधिक गतिविधियों में करता था । इस खुलासे के बाद यूपी पुलिस ने थाना महानगर लखनऊ में एक प्राथमिकी दर्ज की है। इसके बाद ये केस STF को ट्रांसफर हुआ था। पूर्व विधायक अब्बास अंसारी के विरूद्ध 30 आर्म्स एक्ट,और IPC की धारा 419, 420, 467, 468, 471 मामला पंजीकृत है। एसटीएफ ने बताया कि वो इस केस में जल्द एक चार्जशीट अदालत में दायर करेगी।
आपको बता दें कि बाहुबली मुख्तार अंसारी खुद अचूक निशानेबाज है और उनके बेटे अब्बास अंसारी का निशान अचूक है। अब्बास अंसारी युवा निशानेबाज है और देश के लिए कई गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। शूटर होने के चलते उन्हें असलहों का शौक भी है जो अब भारी पड़ रहा है। सात देशों में अब्बास अंसारी ने हुई प्रतियोगिता में ऐसा निशाना लगाया था कि सभी दंग रह गये थे। कहते हैं कि अब्बास अंसारी का निशाना इतना अच्छा है कि उड़ती चिडिय़ा की आंख में भी निशाना साध सकते हैं।
Updated on:
05 May 2023 08:41 pm
Published on:
05 May 2023 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
