26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाइस्ता के बाद मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां भी बनी 50 हजार की इनामी, जानें मामला

Ghazipur News: अफशां अंसारी पर थाना में 406, 420, 386, 506 के तहत मामला दर्ज है। शाइस्ता की तरह उस पर भी 50 हजार का इनाम घोषित है।

2 min read
Google source verification
After Shaista Mukhtar Ansari wife Afshan also became 50 thousand

बाएं से मुख्तार अंसारी दाएं में शाइस्ता परवीन

गाजीपुर जिले में पुलिस ने इनामी अपराधियों की सूची जारी की है। इस सूची में 12 अपराधियों के नाम शामिल हैं। जिन पर पुलिस की ओर से इनाम का एलान किया गया है। इस सूची में माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी का नाम भी शामिल है।

बता दें अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी फरार चल रही है। उमेश पाल मर्डर के बाद से ही वो लापता है। वहीं, अब पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां भी पुलिस की रडार पर आ गई है।
12 अपराधियों की सूची में मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी का नाम भी शामिल हैं।

अफशां पर 50 हजार का इनाम घोषित
अफशां अंसारी पर थाना में 406, 420, 386, 506 के तहत मामला दर्ज है। शाइस्ता की तरह उस पर भी 50 हजार का इनाम घोषित है। इनके अलावा इस सूची में मुख्तार के एक दूसरे सहयोगी 50 हजार के इनामी बदमाश जाकिर हुसैन का भी नाम शामिल है।


यह भी पढ़ें : शाइस्ता नहीं चाहती थी बेटा असद गैंग चलाए, लेकिन अतीक ने कहा था- मेरा बेटा शेर है

12 अपराधियों की सूची में अफशां और जाकिर के अलावा सोनू मुसहर, सद्दाम हुसैन, विरेंद्र दुबे, अंकित राय, अंकुर यादव, अशोक यादव, अमित राय और अंगद राय के नाम हैं। इन सभी अपराधियों पर पुलिस की ओर से 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। इस सूची का मतलब साफ है कि यूपी पुलिस अब ऐसे अपराधियों को जल्द हिरासत में लेने वाली है।

इस लिस्ट में उनका नाम जिसने गंभीर अपराध किए हैं
इससे पहले अतीक के हत्या के बाद यूपी पुलिस की ओर से भी माफियाओं के सफाए के लिए मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स की लिस्ट बनाई गई हैं। इस लिस्ट में उन अपराधियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने गंभीर अपराध किए हैं और उन पर 50 हजार से 5 लाख रुपए तक का इनाम घोषित है।