
विपिन रावत
गाजीपुर. मुझे खुशी होती है कि गाजीपुर के लोगों में काफी जोश और जज्बा देखने को मिलता है। वीर अब्दुल हमीद आरसीएल गन से 8, 9 और 10 सितंबर को पाकितान से लड़ाई करते रहे और पाकिस्तान को मात देते हुए 10 सितंबर को शहीद हो गए। भारतीय सेना में उस शहीद वीर अब्दुल हमीद का नाम हमेशा लिया जाएगा। उक्त बाते रविवार को थल सेनाध्यक्ष ने परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के शहादत दिवस पर शहीद के गांव धामूपुर में आयोजित कार्यक्रम में कहा। सेना प्रमुख ने मंच पर पहुंचते ही रसूलन बीवी का पैर छू कर आशीर्वाद लिया और उन्हें सम्मानित भी किया।
उन्होंने कहा कि इस तरह का जज्बा जैसा कि आज मुझे देखने को मिला है यह आप सबके बीच में कायम रहा तो मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि गाजीपुर की धरती धन्य है आप लोग आगे के दिनों में और सफलता प्राप्त करें । डोकलाम मामले पर उन्होंने कहा कि डोकलाम में बिल्कुल सामान्य स्थिति है दोनों देशों के जो हमारे लीडर हैं के बीच में समझौता हुआ है और हम यही चाहेंगे कि आपस में जो समझौता हुआ है यह समझौता दोनों के बीच कायम रहे और हमारे दोनों देशों के बीच अमन और शांति का माहौल बना रहे। वहीं कश्मीर में पत्थरबाजों के मामले पर उन्होंने कहा कि यह कहने की जरूरत नहीं है इस मामले में हमारी सेना और सैनिक बल निश्चित तौर से कार्रवाई कर रहे हैं इस मामले में जो हमारे शीर्ष नेतृत्व हैं जैसा उनका आदेश रहेगा वैसे हमारी तरफ से कार्रवाई की जाएगी ।
वहीं जनरल बिपिन ने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि गाजीपुर में सैनिक विद्यालय के लिए कमिटमेंट तो नहीं कर सकता क्योंकि सैनिक स्कूल के लिए बहुत सारे प्रकियां हैं जो लंबित होंगे लेकिन गाजीपुर के युवाओं में जो जज्बा देखने को मिलता है उसके हिसाब से उनको बेहतर ट्रेनिंग भी जा सके इसकी व्यवस्था जरूर की जाएगी और वहीं गाजीपुर में जल्द ही सेना की भर्ती कराई जाएगी । वहीं मीडिया के सामने सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा कि हमारी सेना जरुरी नहीं कि उसी तर्ज पर कार्रवाई करे लेकिन हम लोग निश्चित तौर से कार्रवाई अलग अलग तरीके से कर रहे हैं ।
जनरल बिपिन रावत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अब्दुल हमीद भारत समारोह में शामिल होने का मौका दिया है मैं अपने आपको गौरवांवित महसूस करता हूं गाजीपुर के यहां परम भूमि है यह धन्य है आप लोगों के बीच से इस तरह का बहादुर नौजवान को जन्म दिया है और आगे मैं यही चाहूंगा कि शहीद वीर अब्दुल हमीद जो शहादत है इसको हम विफल नहीं होने देंगे यहां से और नौजवान फौज में भर्ती होंगे जो की इस परंपरा को कायम रखेंगे।
Published on:
10 Sept 2017 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
