
मोहन राठौर
गाजीपुर. कोर्ट से पत्नी को भरण-पोषण के लिये हर माह एक निश्चित रकम देने के फैसले के बाद भोजपुरी स्टार ने आत्महत्या करने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि कि वह बहुत अधिक टॉर्चर हो चुके हैं और कोर्ट ने जो रकम तय की है वह देने में असमर्थ हैं। उन्होंने अपनी पत्नी के चरित्र पर भी सवाल उठाया। हालांकि बेटी का खर्चा उठाने के लिये भोजपुरी स्टार मोहन राठौर तैयार हैं।
सोमवार को कोर्ट का आदेश आने के बाद भोजपुरी स्टार सिंगर मोहन राठौर मंगलवार को मीडिया के सामने आए। उन्होंने अपनी पत्नी के चरित्र पर उंगली उठाई और कहा कि वह उसके साथ नहीं रह सकता। मोहन राठौर ने कहा कि पत्नी की ओर से हर माह मेरी इनकम 10 लाख रुपये दिखायी गयी हे और यू ट्यूब पर मेरे जितने अपलोड गाने हैं उनका भी हवाला देते हुए दावा किया गया है कि उससे कमाई होती है, जो पूरी तरह गलत है। दावा किया है कि यू ट्यूब से कोई इनकम नहीं होती।
कोर्ट की ओर से भरण पोषण के लिये तय की गयी रकम 35 हजार रुपये देने में खुद को असमर्थ बताते हुए कहा कि मेरी इतनी औकात नहीं। पांच भाई-बहन और मां-बाप की जिम्मेदारी और पिता की खराब तबीयत और भाई बहन के खर्च की भी दुहाई दी। पत्नी को बदचलन बताते हुए दावा किया कि वह हमेशा खुदकुशी करने की धमकी देती है। अगर ऐसा हुआ तो मेरे माता-पिता और भाई-बहन भी फंस जाएंगे। उन्होंने केार्ट से पत्नी को मायके भजने का निवेदन किया है।
By Alok Tripathi
Published on:
25 Dec 2018 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
