
उमाशंकर सिंह कुशवाहा बसपा में गए
गाजीपुर . 2019 लोकसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। 2017 विधानसभा चुनाव के समय सपा छोड़कर भाजपा में गए पूर्व विधायक उमाशंकर सिंह कुशवाहा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया। उमाशंकर सिंह ने कहा है कि वह यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को देखकर बीजेपी में गए थे। उन्होंने दावा किया है कि उनके बसपा में आने से उनके समाज का वोट गठबंधन केा ही मिलेगा।
उमाशंकर सिंह ने गाजीपुर में आजमगढ़ और गोरखपुर मंडल के मुख्य कोआर्डिनेटर घनश्याम खरवार के हाथों गाजीपुर बसपा प्रभारी अफजाल अंसारी समेत नेताओं की मौजूदगी में बसपा की सदस्यता ग्रहण की। उमाशंकर सिंह कुशवाहा ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में वो केशव प्रसाद मौर्य का चेहरा देखकर भाजपा में शामिल हुए थे। उन्हें लगा था कि पिछड़े वर्गों का उत्थान होगा, लेकिन बीजेपी में आने के बाद एहसास हुआ कि हम लोग जहां थे वहीं हैं और हमारे लिये अब तक कुछ नहीं किया गया। यही वजह है कि मैं बसपा में वापसी कर रहा हूं।
बता दें कि उमाशंकर सिंह कुशवाहा ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत बसपा से की और विधायक बने। इसके बाद वह सपा में गए फिर बीजेपी से होते हुए वापस बसपा में आ गए हैं।
By Alok Tripathi
Published on:
27 Mar 2019 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
