12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी विधायक संगीता बलवंत ने मोदी और योगी को बताया किसानों के संकटमोचक हनुमान

संगीता बलवंत के एमएलसी ने कहा कि जबसे योगी मुख्यमंत्री बने हैं पूरे प्रदेश में रामराज्य आ गया है

2 min read
Google source verification
Sangita Balwant

संगीता बलवन्त

गाजीपुर. भारतीय जनता पार्टी जो शुरू से ही राम के नाम पर राजनीति कर रही है। राम के नाम पर ही एक बार पूर्व में सत्ता में आई थी, लेकिन तबसे लेकर आजतक रामलला आज भी टेंट में ही विराज रहे हैं। ऐसे में सदर तहसील पर किसानों को पत्र बांटने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा की विधायक संगीता बलवंत ने मोदी और योगी को संकटमोचक हनुमान बताया, तो उनके एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहा कि जबसे प्रदेश में योगी सीएम बने हैं तबसे पूरे प्रदेश में रामराज्य आ गया है।


बतादें कि गाजीपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी सरकार की महत्वाकांक्षी किसान ऋण मोचन योजना जो जिला मुख्यालयों से आरंभ होकर अब तहसील स्तर पर पहुंच चुकी है और किसानों की ऋण माफी प्रमाण पत्र बांटने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में सदर तहसील के किसानों को प्रमाणपत्र बांटा गया जिसकी मुख्य अतिथि सदर विधायक डा. संगीता बलवंत थीं। प्रमाणपत्र बांटते-बांटते विधायक इतनी अति उत्साही हो गयीं कि मोदी और योगी की तुलना संकट मोचन हनुमान से कर डाली और भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार को ऋणमोचक सरकार की संज्ञा दे दी।


यही है रामराज्य
अगर कानून व्यवस्था की बात करें तो योगी सरकार के गठन के छ: महीने के अंदर पूर्वांचल में लगातार हो रहे जघन्य अपराध, 450 से ज्यादा मुठभेड़, गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत, बलिया में हुए रागिनी हत्याकांड। इनके राज में आज भी परिवार को दबंग धमकी दे रहे हैं और पीड़ित परिवार आत्मदाह की बात कर रहा है, गाजीपुर की बात करें तो यहां न्याय नहीं मिलने से एक युवक आत्महत्या कर लेता है और इस उम्मीद में कि शायद मरने के बाद उसे न्याय मिल जाए आत्महत्या से पहले अपने साथ हुई पूरी प्रताड़ना की पीड़ा बताते हुये अपना वीडियो बनाता है उसके बाद भी उसे आज तक कोई न्याय नहीं मिला। तो क्या यही है भाजपा सरकार का रामराज।

इनपुट- गाजीपुर के आलोक त्रिपाठी की रिपोर्ट