एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने पत्रिका के साथ बातचीत में कहा है कि समाजवादी पार्टी के खिलाफ एमएलसी का चुनाव लड़ते समय उनका साथ हर दल जिसमें भाजपा भी शामिल है, ने दिया। में इसके लिये सभी का शुक्रगुजार हूं। पहले मैं निर्दल था, पर अब बीजेपी में आने के बाद भाजपा के प्रति मेरी विशेश जिम्मेदारी है। अब पार्टी के साथ-साथ विकास से जुड़ी बातों के लिये भी मैं हर वक्त तैयार हूं।