
bjp mp bharat singh
गाजीपुर. भाजपा के बलिया संसदीय सीट से सांसद भरत सिंह ने गाजीपुर जिले में एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होने मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएजी और बीसीसीआई के अध्यक्ष विनोद राय को भारतीय राजनीति का टर्निंग प्वाइंट बताया। कहा कि विनोद राय की वजह से भाजपा सत्ता में आ सकी और कांग्रेस का पतन हुआ।दरअसल 1972 के केरल कैडर के आइएएस व पूर्व सीएजी भारत सरकार, विनोद राय अपने पैतृक गांव गाजीपुर जनपद में पहुंचे हुए हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष की वजह से गाजीपुर जनपद के अलावा भी पूर्वांचल के कई मानिंदों का जमावड़ा उनके घर पर लगा हुआ है। इन्ही से मिलने रविवार को बलिया संसदीय सीट से सांसद भरत सिंह भी आये थे। इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होने कहा कि यूपीए के 10 साल के शासन में घोटोले की परतें अगर किसी ने खोली तो उस सख्त की नाम है विनोद राय है। उन्होने ये भी कहा कि इन्ही खुलासे की वजह से यूपीए सरकार के पतन और एनडीए सरकार बनने की पृष्ठभूमि बना जिसे भारतीय इतिहास का टर्निंग प्वाइंट कहा जा सकता है। बतादें कि विनोद राय के पैतृक गाँव में उनके और उनके भाइयों सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया था। जिसे संबोधित करते हुए भाजपा सांसद ने बीसीसीआई चीफ को भारतीय राजनीति का टर्निंग प्वाइंट कह दिया।
बात को आगे बढ़ाते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि 2 जी स्पेक्ट्रम, कामनवेल्थ, कोयला, समते जो हजारों करोड़ रूपये के घोटाले हुए उससे देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी थी उस वक्त भारत सरकार के सीएजी का पद संभालने के बाद विनोद राय जिस तरह से इन घोटालों का खुलासा किये वो खुलासा यूपीए सरकार के पतन और एनडीए सरकार के आगमन का टर्निंग प्वाइंट बना जिसके बाद आज केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी है।
गाजीपुर से ये है बीसीसीआई चीफ का रिश्ता
बीसीसीआई अध्यक्ष विनोद राय गाजीपुर जनपद के परसा गाँव के कर्नल भोला सिंह के पुत्र हैं। ये चार भाई हैं पहले कमलनारायण राय जो सेना में सलाहकार के पद पर रहे हैं। दूसरे पुषपेन्द्र राय जो एसबीआई में बोर्ड आफ डायरेक्टर के मेम्बर हैं, पारस राय जो कि बिहार सरकार में होमगार्ड के डीजीपी हैं और चौथे विनोद राय हैं जो वर्तमान में बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं और पूर्व में सीएजी रह चुके हैं। रविवार को इनके पिता की जन्मशताब्दी कार्यक्रम था जिसमें ये शामिल होने गाजीपुर जनपद पहुंचे थे। यहां इनके भाइयों का सम्मान किया गया। विनोद राय ने कहा कि हमारी पैदाइश और हमारी पढ़ाई यहीं हुई है। जब पत्रकारों ने विनोद से पूर्वांचल में खेल की उपेक्षा पर सवाल किया तो की उन्होने कहा कि हम कुछ लोगों से इस सिलसिले में मिले हैं जो बन सकेगा वो पूर्वांचल के लिए जरूर करेंगे। जिले में क्रिकेट के स्टेडियम के निर्माण पर कहा कि यूपी सरकार ने स्टेडियम की घोषणा कर रखी है जो कमियां होंगी वो बीसीसीआई की तरफ से पूरी की जायेंगी। वहीं बीसीसीआई में हुये गलत कामों के लिये कहा कि जो जिम्मेदारी सौंपी है उसके लिये कोशिश कर रहे हैं लेकिन जो काम 20 साल से है वो दो दिन में सही नहीं कर सकते।
Published on:
03 Sept 2017 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
