1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिकट बदले जाने के बाद बलिया लोकसभा बीजेपी सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने शुरू किया प्रचार

मोहम्मदाबाद विधानसभा से जुलूस निकालकर शुरू किया अपना प्रचार अभियान। मंत्री, विधायक के साथ खुली जीप पर भारी भीड़ लेकर सड़क पर उतरे मस्त।

2 min read
Google source verification
Virendra Singh Mast

वीरेन्द्र सिंह मस्त

गाजीपुर . सीट बदले जाने के बाद भदोही के बीजेपी सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने मंगलवार को बलिया लोकसभा में अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी। उन्होंने बलिया लोकसभा में पड़ने वाली गाजीपुर की मोहम्मदाबाद विधानसभा के अटवा मोड़ से खुली जीप पर सवार होकर जुलूस निकाला, जिसमें मंत्री, बीजेपी विधायक, नेता और बड़ी तादाद में कार्यकर्ता जुटे। इस दौरान मीडिया को यह सफाई भी दी कि उनकी सीट क्यों बदली गयी। उन्होंने भी 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के बयान ‘मुझे मां गंगा ने बुलाया है’ की तर्ज पर कहा कि उन्हें ‘भृगु बाबा ने बुलाया है’ ताकि अपनी मातृभूमि का कर्ज चुका सकूं। बताते चलें कि महर्षि भृगु के लिये बलिया क्षेत्र में काफी आस्था है।

उनके जुलूस में शामिल यूपी सरकार के मंत्री और बलिया के फेफना से विधायक उपेन्द्र तिवारी ने दावा किया कि भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह मस्त को हम बलिया में भारी मतों से जिताकर संसद भेजेंगे। उनके सामने सपा-बसपा का गठबंधन कहीं नहीं टिकेगा। तेल और पानी का मेल मुश्किल है और इस चुनाव में दोनों मिलकर खुद खत्म हो जाएंगे।

विवादित बयानों के लिये जाने जाने वाले भाजपा के बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह कहा कि बलिया इस बार सांसद नहीं कैबिनेट मंत्री चुनने जा रहा है। बलिया से वीरेन्द्र सिंह मस्त और गाजीपुर से मनोज सिन्हा न सिर्फ जीतेंगे बल्कि मंत्री भी बनेंगे। सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि यह चुनाव जनता का पैसा लूटने वाले सपा-बसपा जैसी पार्टियों और जनता के लिये जीवन, समय साधन लुटाने वाली भाजपा के बीच हो रहा है। यह लेने और देने वालों के बीच का चुनाव है। कहा कि नरेन्द्र मोदी असली चौकीदार हैं इसलिये सब डरकर खुद ही चोर-चोर चिल्ला रहे हैं। वहीं मोहम्मदाबाद से भाजपा विधायक अलका राय ने अफजाल अंसारी को अपराधी बताते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सबका साथ सबका विकास के नारे को सच करके दिखाया है और जनता उनसे खुश है। लोग जात-पात भुलाकर बीजेपी को जिताएंगे, क्योंकि फिर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है।

मोहम्मदाबाद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का गृह नगर है। यहां से फिलहाल पूर्व विधायक स्व. कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय भाजपा विधायक हैं। कृष्णानंद राय समेत सात लोगों की हत्या 2005 में कर दी गयी थी। इसमें बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को आरोपी बनाया गया है। मुख्तार 13 सालों से विचाराधीन कैदी के रूप में जेल में बंद हैं। उनके भाई व पूर्व सांसद अफजाल अंसारी के बसपा के टिकट पर गाजीपुर से चुनाव लड़ने की संभावना है।

By Alok Tripathi