
जिला अध्यक्ष रहे सत्यप्रकाश गौतम के स्थान पर बुझारत राजभर को जिलाध्यक्ष बनाया गया
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण में ही गाजीपुर में वोटिंग की तारीख निर्धारित कर दी गई है। गाजीपुर में वोटिंग 4 मई को होगा। निकाय चुनाव के कुछ ही दिन रह गए हैं और इस बीच BSP जिला इकाई में बड़ा फेरबदल किया गया है। अब तक जिला अध्यक्ष रहे सत्यप्रकाश गौतम के स्थान पर बुझारत राजभर को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि राजभर वोटों को लुभाने के लिए यह फेरबदल किया गया है। BSP की राजनीति पर नजदीक से निगाह रखने वालों की माने तो पार्टी में महासचिव रह चुके बुझारत राजभर को निकाय चुनाव के बीच जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
गाजीपुर में राजभर वोटों की संख्या ज्यादा है
इसका निकाय चुनाव पर कितना असर पड़ेगा इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। लेकिन जाहिर है कि गाजीपुर में राजभर वोटों की संख्या को देखते हुए राजभर समुदाय के नेता को जिलाध्यक्ष बनाया गया हो। BSP अपने कैडर वोटों के साथ ही राजभर वोट को भी अब आपने ओर जोड़ने की कोशिश में है।
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बुझारत राजभर को जिलाध्यक्ष इसलिए बनाया गया है, ताकि राजभर वोटों को लुभा सके। एक निजी चैनल से इंटरव्यू में बुझारत राजभर ने बताया कि दलित वोटों के बाद सबसे ज्यादा भरोसेमंद वोट बैंक अगर BSP का कोई है तो वह राजभर वोट है। सदैव से राजभर वोटरों का BSP की ओर झुकाव रहा है।
बुझारत ने स्पष्ट जवाब तो कोई नहीं दिया
बुझारत राजभर ने बताया कि कुछ राजनीतिक दलों के प्रलोभन में राजभर समाज कुछ समय के लिए BSP से अलग तो हुआ है लेकिन, वह वापस BSP के साथ जुड़ेगा। जब खुद के जिलाध्यक्ष बनने पर राजभर वोट बैंक में सेंधमारी के सवाल किया गया। तब बुझारत ने स्पष्ट जवाब तो कोई नहीं दिया।
राजभर वोटर 2024 में BSP के हक में मतदान करेगा
साथ ही उन्होंने यह जरूर कहा कि पार्टी का दिशानिर्देश जो भी होगा उसका वह पालन करेंगे। राजभर वोटर 2024 में BSP के हक में मतदान करेगा। बता दें, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जहां गाजीपुर के जहुराबाद सीट से वर्तमान में विधायक है।
वहीं, राजभर वोटों को साधने के लिए समाजवादी पार्टी ने रामअचल राजभर को लोकसभा चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है। ऐसे में लाजमी है कि बुझारत राजभर के चेहरे को आगे कर BSP राजभर वोटरों को रिझाने की कोशिश 2024 के लोकसभा चुनाव में करेगी।
Updated on:
26 Apr 2023 03:08 pm
Published on:
26 Apr 2023 02:51 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
