
CM Yogi Adityanath
गाजीपुर. सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए नगर निगम चुनाव 2017 को पहली परीक्षा माना जा रहा है। सीएम योगी भी परीक्षा पास करने के लिए सारी ताकत लगा रहे हैं। बीजेपी को निकाय चुनाव में जीत दिलाने के लिए सीएम लगातार जनसभा कर रहे हैं। इसी क्रम में १७ नवम्बर को मुख्तार के गढ़ में गाजीपुर में सीएम योगी की जनसभा होगी। सभा को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने सारी ताकत लगा दी है। खास बात है कि 15 फीट के कार्यकर्ता भी सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत करेंगे।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी सरकार में ही कट गया बीजेपी के मंत्री का नाम, मचा हड़कंप
15 फीट के कार्यकर्ता आम इंसान ही है। बस अंतर इतना है कि इन कार्यकर्ताओं के पैर के नीचे छड़ी होगी, जिससे उनकी ऊंचाई बढ़ जायेगी। सीएम योगी के आगमन को देखते हुए गाजीपुर के लंका मैदान में सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किये गये हैं। गुरुवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने सभा स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया है। गाजीपुर में सीएम योगी का आगमन लगभग दो बजे होगा। इसके बाद वह एक घंटा तक गाजीपुर में रहेंगे। सीएम योगी की सभा के लिए बाहर जिलों से भी पुलिस फोर्स बुलायी गयी है।
यह भी पढ़े:-कुंभ मेले में ISIS की धमकी को लेकर खुफिया विभाग सक्रिय, नेटवर्क तोडऩे में जुटे अधिकारी
गाजीपुर में भी बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर
गाजीपुर के संासद मनोज सिन्हा केन्द्र में मंत्री है। गाजीपुर में कुल तीन पालिका परिषद व पांच नगर पंचायते हैं। इसके लिए यहां पर २२ नवम्बर को चुनाव होना है। सीएम योगी की जनसभा में खुद केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे। बीजेपी ने गाजीपुर को बहुत सौगात दी है इसलिए गाजीपुर निकाय चुनाव को बीजेपी की प्रतिष्ठा से जोड़ कर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े:-सीएम योगी ने पूर्व सरकार में हुए घोटाले का किया खुलासा, ऐसे बदलेंगे यूपी की तस्वीर
यूपी के राज्यमंत्री व विधायकों के सहारे नगर निगम चुनाव
बीजेपी ने नगर निगम चुनाव में किसी बड़े नेता को नहीं उतारा है। यूपी के मंत्री व विधायक को ही चुनाव जीताने की जिम्मेदारी दी गयी है। ऐसा करने का साफ उद्देश्य है बीजेपी चाहती है कि पीएम नरेन्द्र मोदी व यूपी के बाहर के केन्द्रीय मंत्री इस चुनाव में हस्तक्षेप नहीं करेगी। सीएम योगी व उनकी ही टीम को यह चुनाव जीत कर अपनी क्षमता साबित करनी होगी।
यह भी पढ़े:-सरकारी विभाग की मिलीभगत का हुआ बड़ा खुलासा, फर्जी दस्तावेज पर मिला शस्त्र लाइसेंस
Published on:
16 Nov 2017 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
