22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका गांधी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री के पोस्टर पर पोती कालिख, मानहानि का केस दर्ज करायेगी कांग्रेस

कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष पंकज दुबे ने बताया कि मंत्री एक जिम्मेदार पद पर है और एक राष्ट्रीय पार्टी की नेता के बारे में इस तरह बोलना उनको शोभा नहीं देता है

less than 1 minute read
Google source verification
Congress protest

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

गाजीपुर. प्रियंका गांधी पर विवादित बयान देने के बाद बलिया सदर से विधायक और योगी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरूवार को बयान के विरोध में प्रदर्शन किया और मंत्री की फोटो पर कालिख पोती डाली । कांग्रेस इसको लेकर मानहानि का मुकदमा भी दर्ज करायेगी।

डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री के फोटो की जूते और चप्पलों से जमकर पिटाई भी की। मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला की होर्डिंग पर भी कांग्रेसियों ने कालिख पोत डाली । कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष पंकज दुबे ने बताया कि मंत्री एक जिम्मेदार पद पर है और एक राष्ट्रीय पार्टी की नेता के बारे में इस तरह बोलना उनको शोभा नहीं देता है जिसके लिए हमने यह विरोध दर्ज कराया है। हम मंत्री के खिलाफ अदालत में वाद भी दायर करेंगे और मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे।

मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने दिया था विवादित बयान

आनंद स्वरूप शुक्ला बुधवार को गाजीपुर के दौरे पर थे, जहां उन्होंने प्रियंका गांधी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी प्रियंका भ्रष्टाचारी और जमीन लुटेरे की पत्नी है । वह इमरान से भी जहरीली भाषा बोलती है, प्रियंका और यह लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करते हैं

BY- ALOK TRIPATHI