
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजीपुर. 23 मार्च से भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक दिवसीय मैचों के लिए टीम घोषित कर दी है। इसमें गाजीपुर धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी शामिल किया गया है। ऐसा पहली बार है जब टीम इंडिया में जनपद गाजीपुर या आस पास के किसी युवा का चयन हुआ है। सूर्य कुमार के नाम का ऐलान होते ही उनके पैतृक गांव हथौड़ा में जश्न का माहौल है। पूरे गांव में मिठाई बांटी गई और दिन भर ढोल-नगाड़े बजते रहे। सूर्यकुमार के पिता अशोक यादव और दादा विक्रमा यादव को अभी भी लोग बधाइयां दे रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) और स्थानीय लोगों ने सूर्यकुमार के दादा को अंग वस्त्रम्, सम्मानपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। क्षेत्रीय लोगों को विश्वास है कि टी-20 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद अब सूर्यकुमार वनडे में शतक जड़ेंगे।
क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के दादा ने बताया कि 86 वर्ष की अवस्था में उनके पोते ने उनका और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। इससे उन्हें स्वर्गिक आनंद मिल रहा है। सूर्य कुमार यादव के परिजनों ने गांव भर में मिठाई बांटी तो मैदान में स्वागत समारोह आयोजित भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं और बधाइयों का तांता लगा रहा।
'परिवार का ही नहीं, देश का नाम रोशन करेगा'
क्रिकेटर के दादा ने बताया कि सूर्य कुमार के जन्म के समय ही पंडितों ने बताया था कि यह परिवार का ही नहीं देश का नाम रोशन करेगा, जो आज सच हो गया। उन्होंने सूर्य कुमार यादव की सफलता के पीछे उसकी लगन और मेहनत के साथ उनके पिता अशोक यादव, मां सरिता यादव और उनके चाचा का हाथ बताया। उन्होंने बताया कि उसके भारतीय टीम में चयन की सूचना सूर्या के पिता अशोक कुमार और अखबार द्वारा पता चली और टी-20 मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देखा तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। डेब्यू मैच में जब सूर्य ने सिक्स जड़ा तो खुशी का ठिकाना नहीं था। कहा कि आगामी मैच में वह शतक की जड़ेगा। भारतीय क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव के दादा सीआरपीएफ में प्रेसीडेंट पुलिस मेडल से सम्मानित जवान रहे हैं और आजकल रिटायर होकर पैतृक घर हथौड़ा, खानपुर सिधौना गाजीपुर में रह रहे हैं। सूर्य कुमार यादव के चाचा राजकपूर यादव ने बताया कि वह बचपन से ही बहुत होनहार खिलाड़ी थे। जब भी वह गांव आते थे तो गांव में क्रिकेट जरूर खेलते थे और बेहतरीन खेल भी दिखाते थे।
डेब्यू मैच में जड़ा अर्धशतक
धाकड़ युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मुम्बई इंडियन्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल दमदार बल्लेबाजी की थी। ईनाम के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें टी-20 में शामिल किया गया। इस मौके को भी सूर्य कुमार ने जबरदस्त तरीके से भुनाया। डेब्यू मैच की पहले गेंद पर न केवल सिक्स जड़ा, बल्कि अर्धशतक भी जमाया। अंतिम मैच में भी 17 गेंदों पर 32 रनों की दमदार पारी खेली। सूर्यकुमार यादव राइट हैंडेड बैट्समैन हैं और जरूरत पड़ने पर ऑफ ब्रेक बॉलिंग भी कर सकते हैं।
Published on:
21 Mar 2021 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
