
इनामी बदमाश ओम प्रकाश यादव पकड़ाया, पुलिस ने अजीत यादव और चंद्रविजय को भी गिरफ्तार किया
गाजीपुर. पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में गुरूवार को क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई। क्राइमब्रांच और बहरियाबाद थाने की संयुक्त टीम ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें दो पर 20-20 हजार तो एक बदमाश पर 15 हजार रूपये का इनाम था। पुलिस इसे बड़ी सफलता के रूप में देख रही है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, दो तमंचा, मोबाइ और एक बाइक समेत कई जिंदा कारतूस बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच और बहरियाबाद थाने की टीम को उस वक़्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब उन्हें मुखबिर के जरिये यह जानकारी मिली कि तीन इनामिया अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही सीओ सैदपुर के नेतृत्व में पुलिस ने बहरियाबाद थाना इलाके के प्यारेपुर चट्टी के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दिया। तभी बाइक पर सवार इन तीनों बदमाशों पर पुलिस की निगाह पड़ी।
पुलिस जब इन बदमाशों को रुकवाना चाही तो वे भागने लगे और पुलिस पर फायर झोंक दिया। लेकिन पहले से ही मुस्तैद पुलिस भी पूरी तैयारी के साथ सफलता के मूड में थी। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए ये बदमाश 9 जून को बड़ेसर थाना इलाके में रंगदारी मांगने के लिए सोनू वर्मा और 16 जून को साहिल अंसारी को 3 गोली मारे थे। पकड़े गए बदमाशो द्वारा दहशत फैला कर रंगदारी मांगने का काम करते थे और आनाकानी करने पर हत्या की वारदात को अंजाम देने से भी पीछे नहीं रहते थे। पुलिस इनकी तलाश में काफी दिनों से थी लेकिन ये पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहे थे।
कई वारदातों में है नामजद
बतादे कि तीनों पर कई थानों में आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। ओमप्रकाश यादव पर जनपद के 3 थानों में 9 मुकदमा और 20 हजार का इनाम है। चंद्र विजय पर 5 थानों में 7 मुकदमाऔर 20 हजार का इनाम है वहीं अजीत पर 2 थानों में कुल 7 मुकदमा और 15 हजार का इनाम है। इस सफलता को पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
input- alok tripathi
Published on:
02 Aug 2018 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
