चंदौली. शुक्रवार की रात तथा शनिवार को पर्वतीय क्षेत्रों में रिकार्ड 120 मि.मी औसत बरसात से कर्मनाशा सिस्टम के बांधों में उफान आ गया। इस बरसात से मूसा खाड़ बांध से 9000 क्यूसेक पानी लतीफशाह में छोड़ा गया तथा नौगढ़ बांध में भी जल स्तर उच्चतम बिंदु पर पहुंच गया है इससे देर साढ़े चार क्यूसेक पानी कर्मनाशा नदी में छोड़ा गया इस पानी के चलते लतीफशाह बियर से सात हजार क्योंसेल पानी कर्मनाशा नदी में गिर रहा है।