16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश से बांधों का जलस्तर उच्चतम बिन्दु तक पहुंचा

चंदौली के लतीफ शाह से लेकर मूंसाखांड बांध तक लबालब।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Varanasi Uttar Pradesh

Aug 14, 2016

Dam full in Chandauli

Dam full in Chandauli

चंदौली. शुक्रवार की रात तथा शनिवार को पर्वतीय क्षेत्रों में रिकार्ड 120 मि.मी औसत बरसात से कर्मनाशा सिस्टम के बांधों में उफान आ गया। इस बरसात से मूसा खाड़ बांध से 9000 क्यूसेक पानी लतीफशाह में छोड़ा गया तथा नौगढ़ बांध में भी जल स्तर उच्चतम बिंदु पर पहुंच गया है इससे देर साढ़े चार क्यूसेक पानी कर्मनाशा नदी में छोड़ा गया इस पानी के चलते लतीफशाह बियर से सात हजार क्योंसेल पानी कर्मनाशा नदी में गिर रहा है।



बता देगी सिंचाई विभाग के सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बांधों के जल ग्रहण क्षेत्र तथा मैदानी इलाकों में भारी बरसात से बांधो का जल स्तर बढ़ गया है। विशेषकर कर्मनाशा सिस्टम के बांधों का जलस्तर उच्चतम बिंदु के आस-पास हो गया है मूसाखाड़ बांध का उच्चतम जलस्तर 363 फिट है वर्तमान में बांध का जल स्तर 356 फिट हो गया है।



इस बांध का जलस्तर 354 फीट पर ही मेंटेन करने की हिदायत है इस कारण मूसाखाड़ बांध से 9000 क्यूसेक पानी लतीफशाह में छोड़ दिया गया है इस पानी के चलते लतीफशाह बियर से पानी गिरने लगा है तथा मनोरम दृश्य उत्पन्न हो गया है नौगढ़ बांध का जलस्तर 895 फीट तक पहुंच गया है।



आगे और बरसात होने पर इस बांध से भी पानी छोड़ने की नौबत आ सकती है बरसात के बावजूद चंद्रप्रभा बांध अभी भी खाली है। इस बांध का जलस्तर 758 फिट है अगस्त माह के दूसरे हफ्ते में ही बांधों में पानी बढ़ने से सिंचाई विभाग सतर्क हो गया है बांधों में पानी बढ़ने से शहाबगंज के करईल क्षेत्र तथा चंदौली तहसील के गांव पर बाढ़ के खतरे को देखते हुए चंद्रप्रभा प्रखंड के अधिशासी अभियंता ने कर्मनाशा सिस्टम के बांधों का दौरा कर अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें

image