
Dharmendra Yadav
Mukhtar Ansari: AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी रविवार देर रात गाजीपुर पहुंचे। ओवैसी ने माफिया मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान प्रशासन ने चाक- चौबंद व्यवस्था कर रखी थी और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती की थी। ओवैसी के साथ मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर की सोशल मीडिया पर फोटो सामने आई है, उसमें देखा जा सकता है कि असदुद्दीन ओवैसी डिनर कर रहे हैं।
ओवैसी के मुलाकात के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी एक्टिव हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव मुस्लिम वोट को साधने के लिए धर्मेंद्र यादव को मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलने के लिए गाजीपुर भेजा है।
ओवैसी के तीसरे मोर्चे ने बढ़ाई अखिलेश यादव की बेचैनी
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश में पल्लवी पटेल के साथ मिलकर तीसरे मोर्चे का गठन किया है। जिसका नारा PDM (पिछड़ा, दलित और मुसलमान) है, जिसे समाजवादी पार्टी के पीडीए (पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक) की तर्ज पर गढ़ा गया है। ऐसे में तीसरे मोर्चे ने अखिलेश यादव की बेचैनी बढ़ा दी है।
मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया 'X' पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि, 'आज मरहूम मुख्तार अंसारी के घर गाजीपुर जाकर उनके खानदान को पुरसा दिया। इस मुश्किल वक्त में हम उनके खानदान, समर्थक और चाहने वालों के साथ खड़े हैं।'
Updated on:
01 Apr 2024 12:59 pm
Published on:
01 Apr 2024 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allगाजीपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
