गाज़ीपुर जिले के जहीर खान ने वर्ष 2022-23 के सत्र में 10 वीं की परीक्षा में CBSE बोर्ड के डेलिम्स सन बीम स्कूल से करके 85.6% अंक पाए हैं । जाहिर कहते हैं कि हमारे क्षेत्र में शिक्षा की अच्छी व्यवस्था न होने से लोग शहर चले जाते हैं। मैंने इन सब मुश्किलों का सामना करते हुए अपने परिवार और ग्रामीण समाज की तमाम चुनौतियों का सामना करना ठीक समझा।